
इंदौर। इस्कॉन मंदिर (ISKCON Temple) में जन्माष्टमी (Janmashtami) का पर्व परसों धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दौरान यहां हजारों की संख्या में भक्त दर्शन के लिए पहुंचेंगे। व्यवस्थाओं के लिए यातायात पुलिस (Traffic police ) ने डायवर्शन प्लान जारी किया है। दोपहर तीन बजे से कोई भी वाहन इस्कॉन मंदिर के आसपास नहीं जा सकेगा। भक्तों को पहुंचने में आसानी हो, इसके लिए मंदिर प्रशासन ने 4 नि:शुल्क मिनी बसों की व्यवस्था की है। इन बसों में सवार होकर भक्त आसानी से मंदिर तक पहुंच पाएंगे।
जोन 2 के एसीपी मनोजकुमार खत्री ने बताया कि इस बार भी हाईवे पर बन रहे 3 लेयर फ्लाईओवर के कारण व्यवस्थाएं लगभग पिछले साल की तरह ही हैं। निपानिया से इस्कॉन मंदिर की ओर आने वाले चार पहिया वाहन शिवा रेस्टोरेंट से डायवर्ट होकर हाईवे पर पहुंचेंगे और वहां से टीसीएल से होते हुए वेलवेट गार्डन की ओर जा सकेंगे। वेलवेट गार्डन परिसर अथवा बघेल मैरिज गार्डन परिसर में वाहन पार्क हो सकेंगे। बीसीएम हाइट्स से एडवांस एकेडमी की ओर आने वाला ट्रैफिक सीधे आने के बजाय बीसीएम हाइट्स तिराहे से ममता स्वीट्स तिराहे से डायवर्ट कर पॉवर हाउस होते हुए कब्रिस्तान के पीछ पहुंचेगा और स्कीम नंबर 136 स्कूल में रोड के किनारे वाहन पार्क हो सकेंगे। रेडिसन की ओर से आने वाले वाहन स्टार चौराहा होते हुए लाभगंगा और वेलवेट गार्डन की ओर जाएंगे। यहां वाहन पार्क कर नि:शुल्क बसों के माध्यम से इस्कॉन मंदिर पहुंचा जा सकेगा। इसके अलावा हाईवे तथा पटेल नगर की ओर से आने वाले वाहन बेस्ट प्राइज होते हुए वेलवेट गार्डन परिसर अथवा वाघेला परिसर में पार्क हो सकेंगे।
बांकेबिहारी, गोपाल मंदिर और यशोदा माता मंदिर जाने वालों के लिए ये होगी व्यवस्था…
राजबाड़ा स्थित बांकेबिहारी मंदिर, गोपाल मंदिर और यशोदा माता मंदिर में भी जन्माष्टमी पर हजारों भक्त पहुंचेंगे। इसके लिए यातायात पुलिस ने डायवर्शन प्लान जारी किया है। एपीसी जोन 4 सुप्रिया चौधरी ने बताया कि कल और परसों व्यवस्था अनुसार बांकेबिहारी मंदिर से गोपाल मंदिर, इमामबाड़ा, सराफा, विजय चाट चौराहा से यशोदा माता मंदिर तक सभी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। फ्रू ट मार्केट चौराहे से राजबाड़ा और हरसिद्धि, मच्छी बाजार से राजबाड़ा की ओर शाम 5 बजे से वाहन नहीं जा सकेंगे। इस दौरान फ्रूट मार्केट स्थित पार्किंग, सुभाष चौक मल्टीलेवल पार्किंग में वाहन पार्क किए जा सकेंगे। बड़ा गणपति चौराहा से टोरी कार्नर होकर राजबाड़ा की ओर आने वाले वाहन चालक मल्हारगंज थाने के सामने से नहीं जाकर छीपा बाखल, बड़वाली चौकी, नगर निगम चौराहे से शहर में प्रवेश कर सकेंगे। सिटी बसें शाम 5 बजे से राजबाड़ा नहीं आ सकेंगी। बड़ा गणपति से एमजी रोड की ओर जाने वाले वाहन कंडीलपुरा, जिंसी, इमली बाजार, रामबाग और नगर निगम से एमजी रोड की ओर जा सकेंगे। एसीपी चौधरी ने बताया कि एयरपोर्ट की ओर जाने वाले वाहन महू नाका, कलेक्टोरेट, बड़ा गणपति से एयरपोर्ट जा सकेंगे या उन्हें एबी रोड, सुपर कॉरिडोर होकर जाना होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved