
नियम तोडऩे वाले वाहन चालक तीन माह तक गाडिय़ां नहीं चला सकेंगे….
इंदौर। यातायात पुलिस (traffic police) ने यातायात सुधार अभियान के दौरान परिवहन विभाग (transport department) को अब तक चौबीस सौ से ज्यादा लाइसेंस निलंबन (license suspension) के लिए भेजे हैं। जनवरी से जून तक यातायात पुलिस ने रेड लाइट जम्प, शराब पीकर वाहन चलाने, मोबाइल फोन (mobile phone) पर बात करते और तेज गति से वाहन चलाने वालों पर ये कार्रवाई की है। कई के लाइसेंस जब्त किए गए हैं, तो कई के लाइसेंस नंबर सूची में भेजे गए हैं।
यातायात पुलिस की इस लंबी सूची में सबसे ज्यादा लाइसेंस निलंबन उन वाहन चालकों के हैं, जिन्होंने रेड लाइट (red light) जंप किया है। जनवरी से अप्रैल तक के आंकड़ें सबसे ज्यादा हैं। सबसे कम आंकड़े तेज गति से वाहन चलाने वालों के हैं। यातायात पुलिस ने सबसे ज्यादा रेड लाइट जम्प के चालान फरवरी और मार्च में भेजे हैं और सबसे कम जून में। अप्रैल में शराब पीकर वाहन चलाने वालों का एक भी लाइसेंस निलंबन के लिए नहीं भेजा है। सबसे ज्यादा चालान 2272 रेड लाइट उल्लंघन के हैं और सबसे कम 21 चालान तेज गति से वाहन चलाने वालों के। आरटीओ को विभाग ने कई वाहन चालकों के लाइसेंस नंबर, तो कई के लाइसेंस जब्त करके भेजे है। ये वाहन चालक लाइसेंस निलंबन के बाद तीन महीने तक वाहन नहीं चला सकते हैं।
इन मामलों में है लायसेंस निलंबन का प्रावधान
शराब पीकर वाहन चलाने, लगातार सिग्नल जंप करने, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करने, रांग साइड वाहन चलाने, लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने, यातायात नियमों का कई बार उल्लंघन करने और खतरनाक तरीके से तेज रफ्तार वाहन चलाते हुए पकड़े जाने पर लाइसेंस निलंबन का प्रावधान है।
एक हजार लायसेंस हुए निलंबित
यातायात पुलिस की भेजी गई लंबी सूची पर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) ने इस साल जनवरी से मार्च तक नियमों को तोडऩे के लिए अब तक 888 ड्राइविंग लाइसेंस तीन महीने के लिए निलंबित किए थे। वहीं, मार्च के बाद जून तक भेजी गई सूची में अब तक सवा सौ के करीब लाइसेंस निलंबित हुए हैं। कई लाइसेंस निलंबन प्रक्रिया में है। इंदौर एआरटीओ अर्चना मिश्रा ने बताया कि पोर्टल का काम धीमा होने की वजह से इस काम में देरी हो रही है, लेकिन यातायात विभाग की ओर से मिली सूची के सभी के लाइसेंस निलंबित किए जाएंगे। लाइसेंस निलंबन से पहले 7 दिन का नोटिस भी दिया जा रहा है। जनवरी से जून तक की सूची में कुल 2405 लाइसेंस निलंबन के लिए मिले हैं। अप्रैल, मई और जून के लाइसेंस निलंबन प्रक्रिया में है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved