img-fluid

आज से राजबाड़ा क्षेत्र में उतरेंगी यातायात पुलिस की हाईटेक पेट्रोलिंग बाइक्स, रूट हुए तय

October 18, 2025

  • अगले चरण के लिए 10 पल्सर भी तैयार

इन्दौर। स्मार्ट पुलिसिंग की दिशा में आगे बढ़ी इंदौर यातायात पुलिस की कल तैयार होकर उतरी हाईटेक पेट्रोलिंग बुलेट बाइक्स के रूट तैयार हो गए हैं। कल पुलिस कमिश्नर संतोषकुमार सिंह में इन बाइक्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने से पहले इनके रूट तय करने के निर्देश यातायात अधिकारियों को दिए थे।

जनवरी 2017 की इन 11 बुलेट बाइक्स को इंदौर यातायात पुलिस ने इस तरह से तैयार करवाया है कि ये कई संसाधनों से लैस हैं और पेट्रोलिंग के साथ ट्रैफिक कंट्रोल में सहायक होंगी। 6 को राजबाड़ा, जवाहर मार्ग, एमजी रोड, वायएन रोड, क्लॉथ मार्केट जैसे इलाकों के लिए आज से उतारा जा रहा है तो बची 5 गाडिय़ां एबी रोड, एमजी रोड, मधुमिलन, छावनी और रीगल तक पेट्रोलिंग करेंगी। यातायात एसीपी जोन 3 हिंदूसिंह मुवेल ने बताया कि सभी 11 बाइक्स सूबदारों को दी गई हैं। अगले चरण में 10 पल्सर को भी इसी तरह तैयार करने की तैयारी की जा रही है।


बाइक्स को ऐसे किया है तैयार
बाइक्स को इमरजेंसी लाइट, पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम, अग्निशमन यंत्र, फस्र्टएड किट के साथ तैयार किया गया है। जगह भी इस तरह से बनाई गई है कि इसमें सूबेदारों के लिए बॉडी वार्न कैमरा, पीओएस मशीन, ब्रीथ एनालाइजर मशीन, वायरलेस आसानी से रखे जा सकेंगे।

Share:

  • इन्दौर में कबाड़ी के घर में लगी आग, धुएं में घिराया परिवार, दम घुटने से बच्चे की मौत

    Sat Oct 18 , 2025
    इंदौर। रात को एक कबाड़ी के घर में रखे कबाड़ में आग लग गई। आग से उठे धुएं के कारण घर में सो रहा कबाड़ी का परिवार बेहोश हो गया। घटना में उसके 11 साल के बेटे की मौत हो गई। परिवार के अन्य सदस्यों की हालत भी चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस की टीम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved