
इंदौर। खजराना के गणेश मंदिर तक जाने के लिए बनाई गई नई सडक़ पर यातायात कल रक्षाबंधन के दिन शुरू हो गया है। यह सडक़ 25 दिन में बनाने का लक्ष्य रखा गया था, जो 2 महीने से ज्यादा समय के बाद बनकर तैयार हुई है।
पिछले दो माह से परेशानी झेल रहे खजराना गणेश के भक्तों को कल राखी के मौके पर नगर निगम ने तोहफा दिया है। नगर निगम ने खजराना गणेश मंदिर की ओर जाने वाली नवनिर्मित सर्विस रोड को कल यातायात के लिए खोल दिया है। इस सर्विस रोड को बनाने के लिए नगर निगम द्वारा दो माह पूर्व इस सडक़ को बंद कर दिया गया था, जिससे गणेश भक्तों को खजराना गांव की ओर से मंदिर जाने में भारी परेशानी उठानी पड़ रही थी। जगह-जगह जाम की स्थिति निर्मित हो जाती थी। खासकर बुधवार के दिन यहां ज्यादा ही परेशानी होती थी।
जब इस सर्विस रोड का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था तो क्षेत्रीय पार्षद पुष्पेंद्र पाटीदार ने दावा किया था कि 25 दिन में इस सर्विस रोड को यातायात के लिए प्रारंभ कर दिया जाएगा, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। खजराना फ्लायओवर बनाने के साथ ही इंदौर विकास प्राधिकरण ने चौराहे की चारों सर्विस रोड बनाने के लिए नगर निगम को राशि प्रदान कर दी थी। प्राधिकरण द्वारा दिए गए पैसे से इस सडक़ का निर्माण किया गया है। इस सडक़ के निर्माण का कार्य बेहद धीमी गति के साथ चला। सडक़ के निर्माण की अवधि के दौरान आयुक्त शिवम वर्मा और महापौर परिषद के सदस्य राजेंद्र राठौर द्वारा भी क्षेत्र का दौरा किया गया और ठेकेदार एजेंसी को जल्दी काम करने के लिए कहा गया। इसके बावजूद इस काम को पूरा होने में दोगुना समय लगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved