
उज्जैन। उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा शहर के प्रमुख चौराहों पर लगाए गए उच्च तकनीक के जूम केमरों की मदद से यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवालों के चालान घरों पर भेजे जा रहे हैं। दो माह में 3015 लोगों को जुर्माना भरने के लिए कहा गया, लेकिन अभी तक केवल 599 ने ही जुर्माना भरा। शेष 2416 लोगों के खिलाफ इसलिए कार्रवाई नहीं हो पा रही है, क्योंकि यातायात पुलिस को इस बात की आधिकारिक सूचना नहीं है।
यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवालों को शहर के प्रमुख चौराहों पर बतौर समझाईश पब्लिक एड्रेस सिस्टम द्वारा मौके पर ही चेताया जा रहा है। झेब्रा लाइन के पूर्व डली सफेद आड़ी लाइन को पार न करने की चेतावनी दी जा रही है। इसके बाद भी उल्लंघन करनेवालों के वाहनों के नम्बर चौराहों पर लगे उच्च तकनीक के जूम केमरों द्वारा साफ्टवेयर की मदद से स्केन किए जा रहे हैं। स्केन नम्बरों के आधार पर सिंहस्थ मेला कार्यालय भवन के प्रथम तल पर बने उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कम्प्यूटर कक्ष में वाहन स्वामी का नाम,पता आदि जानकारी निकाल ली जाती है। इसके बाद यातायात पुलिस के दो आरक्षकों की मदद से रेण्डम सेम्पल द्वारा उल्लंघन करनेवालों को छांटा जाता है और उनके खिलाफ जुर्माना कार्रवाई का नोटिस जारी किया जाता है। यह नोटिस डाक के द्वारा उनके घरों पर भेज दिया जाता है। चेतावनी लिखी रहती है कि यदि आपने जुर्माना नहीं भरा तो 15 दिन बाद चालान न्यायालय में पेश किया जाएगा।
इस संबंध में उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड के रोहित ने बताया कि हमारा काम उल्लंघनकर्ता को ढूंढना और चालानी नोटिस डाक द्वारा भेजना है। शेष कार्रवाई यातायात थाना पुलिस को करना है।
डीएसपी यातायात बाथम ने बताया कि हमे जब तक उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड से चालान जमा नहीं करनेवालों की सूची नहीं मिलेगी। तब तक हम कार्रवाई नहीं कर पाएंगे। 15 दिन तक का नियम है। उसके बाद हमे यदि सूची भेजी जाएगी तो हम न्यायालय में चालान प्रस्तुत कर देंगे। बगैर इसके हम कोई कार्रवाई नहीं कर सकते।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved