img-fluid

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को घर पर मिल रहा नोटिस

December 09, 2020

उज्‍जैन। उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा शहर के प्रमुख चौराहों पर लगाए गए उच्च तकनीक के जूम केमरों की मदद से यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवालों के चालान घरों पर भेजे जा रहे हैं। दो माह में 3015 लोगों को जुर्माना भरने के लिए कहा गया, लेकिन अभी तक केवल 599 ने ही जुर्माना भरा। शेष 2416 लोगों के खिलाफ इसलिए कार्रवाई नहीं हो पा रही है, क्योंकि यातायात पुलिस को इस बात की आधिकारिक सूचना नहीं है।

यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवालों को शहर के प्रमुख चौराहों पर बतौर समझाईश पब्लिक एड्रेस सिस्टम द्वारा मौके पर ही चेताया जा रहा है। झेब्रा लाइन के पूर्व डली सफेद आड़ी लाइन को पार न करने की चेतावनी दी जा रही है। इसके बाद भी उल्लंघन करनेवालों के वाहनों के नम्बर चौराहों पर लगे उच्च तकनीक के जूम केमरों द्वारा साफ्टवेयर की मदद से स्केन किए जा रहे हैं। स्केन नम्बरों के आधार पर सिंहस्थ मेला कार्यालय भवन के प्रथम तल पर बने उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कम्प्यूटर कक्ष में वाहन स्वामी का नाम,पता आदि जानकारी निकाल ली जाती है। इसके बाद यातायात पुलिस के दो आरक्षकों की मदद से रेण्डम सेम्पल द्वारा उल्लंघन करनेवालों को छांटा जाता है और उनके खिलाफ जुर्माना कार्रवाई का नोटिस जारी किया जाता है। यह नोटिस डाक के द्वारा उनके घरों पर भेज दिया जाता है। चेतावनी लिखी रहती है कि यदि आपने जुर्माना नहीं भरा तो 15 दिन बाद चालान न्यायालय में पेश किया जाएगा।
इस संबंध में उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड के रोहित ने बताया कि हमारा काम उल्लंघनकर्ता को ढूंढना और चालानी नोटिस डाक द्वारा भेजना है। शेष कार्रवाई यातायात थाना पुलिस को करना है।

डीएसपी यातायात बाथम ने बताया कि हमे जब तक उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड से चालान जमा नहीं करनेवालों की सूची नहीं मिलेगी। तब तक हम कार्रवाई नहीं कर पाएंगे। 15 दिन तक का नियम है। उसके बाद हमे यदि सूची भेजी जाएगी तो हम न्यायालय में चालान प्रस्तुत कर देंगे। बगैर इसके हम कोई कार्रवाई नहीं कर सकते।

Share:

  • सड़क हादसे में पत्नी बेटे की मौत, आरक्षक भी हुआ गंभीर रूप से घायल

    Wed Dec 9 , 2020
    उज्जैन। भोपाल-इंदौर हाइवे पर दर्दनाक सड़क हादसों का दौर जारी है। बुधवार की दोपहर इस हाइवे पर एक पुलिसकर्मी का परिवार हादसे का शिकार हो गया। सड़क हादसे में पुलिस कर्मी की पत्नी और उसके एक बेटे की मौत हो गई, जबकि वह खुद आरक्षक भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि एक बालक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved