
हरदा। एमपी के हरदा (Harda) जिले में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) हो गया। जहां एक कार (Car) पेड़ से टकरा गई। इस घटना में कार सवार चार लोग जिंदा जल गए। मृतकों में दो महिला भी शामिल है। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। यह पूरा मामला टिमरनी थाना क्षेत्र के ग्राम पोखरनी का है।
जानकारी के मुताबिक, कार सवार यह परिवार दीपगांव शादी समारोह से वापस अपने घर की ओर लौट रहे थे इस दौरान ग्राम नौसर के पास हादसे का शिकार हो गई। पेड़ से टकराने के बाद कार में आग लग गई और धू-धू कर जलने लगी। इस दौरान कार सवार दो महिला समेत चार लोग लोग जिंदा जल गए। घटना की जानकारी टिमरनी पुलिस को दी गई। इस बादसे मारे गए लोगों के नाम अखिलेश पिता महेश कुशवाह, राकेश पिता महेश कुशवाह, शिवानी पति राकेश कुशवाह, आदर्श पिता गोलू चौधरी बताए गए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved