
नई दिल्ली(New Delhi) । नोएडा (Noida)में बुधवार तड़के एक झुग्गी के अंदर आग (fire inside the slum)लगने से तीन बच्चों की जलकर दर्दनाक मौत (painful death)हो गई। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस(person severely burnt) गया। इस घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाकर सभी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
जानकारी के अनुसार, नोएडा के थाना फेस-1 क्षेत्र के सेक्टर-8 बिजली घर के पास एक झुग्गी में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से 32 वर्षीय दौलत राम और उसकी तीन बेटियां बुरी तरह झुलस गए। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों बच्चियों को मृत घोषित कर दिया। मृतक बच्चियों की पहचान आस्था (10 वर्ष), नैना (7 वर्ष) और आराध्या (5 वर्ष) के रूप में हुई है। वहीं दौलतराम को इलाज के लिए हायर सेंटर सफदरगंज दिल्ली रेफर कर दिया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved