img-fluid

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा, कारों की टक्कर में 4 की मौत, 5 गंभीर रूप से घायल

February 03, 2023

उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में शुक्रवार को आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे में एक कार दूसरी कार से जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अन्य 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया. हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे हैं. वहीं, घायलों को इलाज के लिए जिले के पीएचसी औरास भेजा गया है. जहां उनका इलाज जारी है. ऐसे में हालत गंभीर होने पर घायलों को लखनऊ रेफर कर दिया गया है.


वहीं, एक्सीडेंट की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों बाहर निकाला गया.दरअसल, ये मामला उन्नाव जिले के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर औरास थाना क्षेत्र के किलोमीटर 238 पर हुआ है.पुलिस अधिकारियों के मुताबिक शुक्रवार को एक कार में सवार होकर लोग जा रहे थे. इस दौरान जब आगरा से लखनऊ जाते समय कार दूसरी लेन में कार पहुंची तो आमने सामने कार टकराने से हादसा हुआ है.

Share:

  • टीचर की नौकरी के लिए TMC नेता लेता था 8 लाख रुपए, 30 करोड़ का किया फ्रॉड; ED का खुलासा

    Fri Feb 3 , 2023
    नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार टीएमसी नेता कुंतल घोष पर 30 करोड़ रुपये का हेराफेरी करने का आरोप प्रवर्तन निदेशालय ने लगाया है. शुक्रवार को कुंतल घोष को कोर्ट में पेश किया गया. ईडी ने आरोप लगाया कि कुंतल घोष ने 1200 अभ्यर्थियों में से प्रत्येक से 20 हजार लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved