img-fluid

दक्षिण अफ्रीका में हुई दर्दनाक घटना, 41 युवकों की खतना के दौरान मौत

December 31, 2025

जोहान्सबर्ग। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से हैरान करने वाला साथ ही दर्दनाक मामला सामने आया है। अधिकारियों ने बताया कि नवंबर और दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका में खतना प्रक्रियाओं (Circumcision Procedures) के कारण कम से कम 41 युवकों (Young Men) की मौत हो गई है। यहां खतना युवकों के लिए वयस्क (Adults) बनने का एक संस्कार है जो अफ्रीका के विभिन्न जातीय समूहों (Ethnic Groups) द्वारा सालाना किया जाता है। इसमें दक्षिण अफ्रीका के कुछ हिस्से भी शामिल हैं जिनमें इनमें जोसा, न्देबेले, सोथो और वेन्डा समुदाय शामिल हैं।


परंपरा के अनुसार इस दौरान युवकों को अलग रखा जाता है जहां उन्हें वयस्क होने के मूल्यों और जिम्मेदारियों के बारे में सिखाया जाता है। संस्कार के दौरान खतना वाला हिस्सा हर साल कई युवकों की मौत का कारण बनता है। खतना की अवधि आमतौर पर (जून-जुलाई) और (नवंबर-दिसंबर) की स्कूल छुट्टियों के दौरान होती है।

दक्षिण अफ्रीका के पारंपरिक मामलों के मंत्री वेलेन्कोसिनी हलाबिसा ने स्थानीय प्रसारकों को बताया कि इस साल खतना के दौरान 41 युवकों की मौत हो गई है। उन्होंने सुरक्षा मानकों और चिकित्सा सलाह का पालन ना करने के लिए संस्कार समारोह के आयोजकों और माता-पिता दोनों की लापरवाही को दोषी ठहराया। हलाबिसा ने कहा कि युवकों को अक्सर दी जाने वाली कुछ अप्रमाणिक सलाह यह है कि तेजी से ठीक होने के लिए पानी पीने से बचें।

Share:

  • त्रिपुरा के छात्र को ‘चीनी मोमो’ कहा गया, परिजनों का दावा; देहरादून पुलिस ने किया इनकार

    Wed Dec 31 , 2025
    त्रिपुरा: त्रिपुरा (Tripura) के उनाकोटी के छात्र एंजेल चकमा (Student Angel Chakma) की उत्तराखंड (Uttarakhand) में हुई मौत को लेकर देशभर में आक्रोश है. चकमा के परिवार (Family) का आरोप है कि एंजेल पर नस्लीय हमला हुआ था, जबकि देहरादून पुलिस (Dehradun Police) ने हाल ही में कहा है कि अभी तक नस्लीय दुर्व्यवहार का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved