img-fluid

इंदौर में शूट हुई विक्की-सारा की फिल्म का ट्रेलर लांच

May 15, 2023

– करीब डेढ़ महीना इंदौर में चली थी शूटिंग… फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ 2 जून को होगी रिलीज

इंदौर। इंदौर में शूट हुई विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म (Vicky Kaushal and Sara Ali Khan’s film shot in Indore) का ट्रेलर आज लांच हो गया। फिल्म में लगभग पूरे इंदौर (Indore city) की झलक दिखाई देने वाली है। पहली बार एक साथ फिल्म में नजर आने वाली इस जोड़ी ने इंदौर के अलावा उज्जैन, महेश्वर, मांडू में भी फिल्म की शूटिंग की थी।


मैडडॉक फिल्म्स (maddock films) की इस फिल्म को लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनाया गया है। महीनों से फिल्म के नाम को लेकर संशय के बाद इस फिल्म को ‘जरा हटके जरा बचके’ नाम दिया गया है और ये 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इससे पहले आज मुंबई में इसका ट्रेलर लांच किया गया। इंदौर में इस फिल्म की शूटिंग राडबाड़ा, बड़ा गणपति, बड़ा रावला के साथ ही सबसे ज्यादा अन्नपूर्णा क्षेत्र में हुई थी। विक्की-सारा ने एक सीन इंदौर की सड़कों पर बाइक चलाते हुए भी शूट किया था। आज ट्रेलर लांच को लेकर इंदौर के लोगों में भी उत्साह देखा जा रहा है कि फिल्म में इंदौर नजर आने वाला है।

करीब डेढ़ महीना चली थी शूटिंग :

ड्रीम वर्ल्ड मूवीज एंड प्रोडक्शन के हर्ष दवे ने बताया कि फिल्म की शूटिंग इंदौर में दिसंबर 2021 से जनवरी 2022 तक करीब डेढ़ महीना से ज्यादा चली थी। इस दौरान कई दिन सारा अली खान की मां अमृता भी यहां बेटी के पास आई थी, तो विक्की से मिलने के लिए उनकी पत्नी कटरीना कैफ भी। इंदौर के रीजनल पार्क, अपार्टमेंट का एक घर, सुदामा नगर, एक स्कूल के साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए घरों में भी दोनों एक्टर्स ने शूट किया था।

Share:

  • इस पूर्वोत्तर राज्य में खड़ा हो सकता है संकट, फिर से पैर पसार रहा प्रतिबंधित संगठन

    Mon May 15 , 2023
    शिलोंग। प्रतिबंधित गारो नेशनल लिबरेशन आर्मी (GNLA) एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई है। बताया जा रहा है कि यह संगठन फिर से खड़े होने के लिए मेघालय के युवाओं को निशाना बना रहा है। अधिकारियों ने सोमवार को जानकारी दी कि जीएनएलए मेघालय के पश्चिमी गारो हिल्स क्षेत्र के युवाओं को गुरिल्ला […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved