img-fluid

दुबई की बुर्ज खलीफा बिल्डिंग पर दिखाया गया शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान का ट्रेलर

January 15, 2023


दुबई । शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म (Shahrukh Khan and Deepika Padukone’s Film) पठान (Pathan) का ट्रेलर (Trailer) दुबई की बुर्ज खलीफा बिल्डिंग पर (On Dubai’s Burj Khalifa Building) दिखाया गया (Shown) । इस फिल्म को लेकर रोज कुछ न कुछ नई खबरें सामने आती रहती हैं।


अभी हाल ही में एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि शाहरुख खान की इस फिल्म के ट्रेलर को बुर्ज खलीफा बिल्डिंग पर दिखाया गया, जिसके बाद शाहरुख खान की दुबई से कुछ तस्वीरें भी सामने आई, जिसमें शाहरुख खान दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में नजर आए। अब इन सब के बाद शाहरुख खान की फिल्म पठान से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद शाहरुख खान के फैंस काफी खुश दिखाई दे रहे हैं।

शाहरुख खान की फिल्म पठान का ट्रेलर अभी हाल ही में रिलीज हुआ है। इस फिल्म के ट्रेलर को फैंस ने काफी पसंद भी किया। इसके बाद पठान के ट्रेलर को बुर्ज खलीफा पर दिखाने के बात चल रही थी। अब इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ट्रेलर वीडियो को दुबई की बुर्ज खलीफा बिल्डिंग पर दिखाया गया, इस दौरान शाहरुख खान भी वहां मौजूद रहे। इंडिया के बाद अब दुबई में भी पठान का ट्रेलर छा गया।

फिल्म पठान में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम और डिंपल कपाडिय़ा भी अहम रोल में नजर आने वाली हैं। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक शाहरुख खान की इस फिल्म में सलमान खान का कैमियो करने वाले है। ये फिल्म 25 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है।

Share:

  • विषेश मुहूर्त में श्रद्धालुओं ने नर्मदा उद्गम कुंड में लगाई आस्था की डुबकी

    Sun Jan 15 , 2023
    अनूपपुर (anooppur)। मकर संक्रांति का पावन पर्व दूसरे दिन रविवार को पूरे श्रद्धा व हर्षोउल्लास (faith and joy) से मनाया गया। जिले की पवित्र नगरी अमरकंटक (Amarkantak) के नर्मदा सहित जिला मुख्यालय के सोन-तिपान नदी संगम पर श्रद्धालुओं (devotees) ने नदियों में आस्था की डुबकी (dip of faith) लगाई। जबकि राजेन्द्रग्राम, कोतमा, जैतहरी, राजनगर, बिजुरी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved