मुंबई (Mumbai)। शाहरुख खान (SRK) की फिल्म 7 सितंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु (tamil and telugu) में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की एडवांस बुकिंग (advance booking) इस शुक्रवार से शुरू होगी। जवान का ट्रेलर एक्शन, एडवेंचर और दिल दहला देने वाले रोमांच से भरपूर है।‘जवान’ के एक्शन से भरपूर प्रीव्यू की पहली झलक से ही दर्शक अपनी सीटों पर खड़े होकर इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके गानों ने सभी को इस रोमांचक एक्शन फिल्म के अलग-अलग रंगों से रूबरू कराया है। अनगिनत प्रशंसकों की मांगों को पूरा करते हुए फिल्म का ट्रेलर ऑनलाइन रिलीज कर दिया गया है।
जवान एटली द्वारा निर्देशित, गौरी खान द्वारा निर्मित और गौरव वर्मा द्वारा सह-निर्मित रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट प्रस्तुति है। यह फिल्म 7 सितंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved