img-fluid

खून पीने वाली लड़की की कहानी पर बनी फिल्म ‘Leech’ का ट्रेलर आउट

January 31, 2023

मुंबई (Mumbai) । हॉलीवुड (Hollywood) में जोम्बी या खून पीने वाले इंसानों व भेड़ियों की कहानी (Wolf Story) पर बनी फिल्में आपने खूब देखी होंगी, लेकिन एक ऐसी ही फिल्म अब हिंदी सिनेमा में भी आपको जल्द देखने को मिलेगी। इस फिल्म का नाम ‘लीच’ (Leech) है, जो एक खून पीने वाली लड़की की कहानी पर बेस्ड है। टैग प्रोडक्शन प्रजेंट्स (Tag Production Presents) के बैनर तले बनी बॉलीवुड हॉरर फिल्म ”” लीच”” मास्क टीवी ओटीटी पर स्ट्रीम होगी। इसका शानदार कैमरा वर्क. जानदार अभिनय, काबिले तारीफ़ निर्देशन से सजा है, जिसका ट्रेलर भारतीय युवा सिनेमा प्रेमियों के लिए युवा सिने टीम का पहला ऐसा शाहकार है जो विश्व सिनेमा में भारत की स्थिति मजबूत करने का माद्दा रखता है।

फिल्म ””लीच”” की कथा पटकथा की बनावट में एक्ट्रेस सनम जिया जो मास्क टीवी ओटीटी पर मिशन सेवेन्टी में नज़र आईं थीं, को फिर देख पाएँगे । फिल्म ””लीच”” में अभिनेता आभिक बेनजीर मुख्य भूमिका में हैं। बजरंगी भाईजान, स्त्री,कश्मीर फाइनल्स में प्रशंसा पा चुके वरिष्ठ अभिनेता अतुल श्रीवास्तव, जम्मू कश्मीर राज्य का गणतंत्र दिवस पर राजकीय सम्मान पा चुके अभिनेता मीर सरवर , शादी में ज़रुर आना, दम लगा के हईशा जैसी फ़िल्मों और अनेक सीरियल्स में अपने अनूठे अभिनय से जानी जाने वाली अभिनेत्री अल्का अमीन भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

फरवरी माह में रिलीज होने वाली इस बोन कॉलिंग, सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर फिल्म ””लीच”” देखने के लिए मास्क टीवी ओटीटी के दर्शकों में उत्साह है। निर्देशक अनिल रामचंद्र शर्मा और पवित्रा दास को अपने प्रोजेक्ट के कामयाब होने की पूरी उम्मीद है। निर्मात्री अंजु भट्ट और चिरंजीवी भट्ट भी फिल्म ‘लीच’ को और 6 कड़ियाँ की वेब सीरीज के रूप में स्ट्रीम करने को लेकर योजना बना रहे हैं, क्योंकि दर्शकों के लिए अब लीच को अनमास्क करना उनके लिए लंबे इंतज़ार का तोहफा होगा। इस बॉलीवुड फिल्म ””लीच”” के प्रचारक हंगामा मीडिया ग्रुप के संजय भूषण पटियाला कर रहे है।

Share:

  • पठान की सफलता के बाद Shahrukh Khan पहुंचे मन्नत की बालकनी पर

    Tue Jan 31 , 2023
    मुंबई (Mumbai)! बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म पठान को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज है। फिल्म ताबड़तोड़ कमाई (Quick Earning) कर रही है। लोगों ने सालों बाद दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान (Deepika Padukone and Shah Rukh Khan) की केमिस्ट्री को ऑन-स्क्रीन देखना पसंद किया है, जबकि जॉन अब्राहम ने खलनायक के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved