मुंबई (Mumbai) बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan, Pankaj Tripathi) ने अपनी एक्टिंग के दम पर दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। सारा की फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का टीजर कुछ दिनों पहले रिलीज किया गया था। इसे दर्शकों का खूब रिस्पॉन्स मिला। अब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है।फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ रुचिका कपूर की निर्देशित और होमी अदजानिया की निर्मित है। यह फिल्म 15 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। ट्रेलर से यह एक सस्पेंस कॉमेडी और मर्डर मिस्ट्री फिल्म लग रही है। फिल्म में पंकज त्रिपाठी, सारा अली खान, करिश्मा कपूर, विजय वर्मा, टिस्का चोपड़ा, डिंपल कपाड़िया, संजय कपूर और सोहेल नैय्यर हैं। मुख्य बात यह है कि इस फिल्म के जरिए करिश्मा कपूर 11 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं।
फिल्म की कहानी
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved