img-fluid

तीन दोस्तों की गोवा यात्रा पर बनी फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ का ट्रेलर रिलीज

March 06, 2024
मुंबई (Mumbai) मडगांव एक्सप्रेस (Madgaon Express) का ट्रेलर एक शानदार इवेंट में प्रस्तुत किया गया है, जिसमें फिल्म की कास्ट और मेकर्स शामिल थे। रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर (Ritesh Sidhwani and Farhan Akhtar) की एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म को कुणाल खेमू ने निर्देशित किया है। ट्रेलर में एक भूली-बिसरी यारी, हंसने-मुस्कराने और जंगल में सफर से भरपूर यात्रा का वादा किया गया है।


फिल्म के मेकर्स ने मजेदार वीडियो शेयर करते हुए फिल्म की कास्ट को इंट्रोड्यूस किया है, जिसकी वजह से उसके आस-पास मौजूद उत्सुकता ऊंचाई पर है। वीडियो देख आप समझ जायेंगे कि यह एक मजेदार और कॉमेडी से भरपूर रोलरकोस्टर राइड है। फुकरे, रॉक ऑन, और डॉन जैसे सुपरहिट फिल्मों के पीछे के मास्टरमाइंड के साथ डायरेक्शन ने डेब्यू कर रहे कुणाल खेमू के निर्देशन में बनी मडगांव एक्सप्रेस बचपन के तीन दोस्तों की यात्रा को दिखाती है, जो गोवा की तरफ सफर पर निकलते हैं, जो पूरा ऑफ-ट्रैक हो जाता है।फिल्म में नोरा फतेही, उपेन्द्र लिमये, और छाया कदम हैं, जो इस पागलपन की अनोखी दुनिया में और भी जादू और हंसी का तड़का डाल रहे हैं। ‘बचपन के सपने… लग गए अपने’ टैगलाइन के साथ यह फिल्म 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म में फिल्म दिव्येंदु, प्रतीक गांधी और अविनाश तिवारी को नए अवतार में दिखाया गया है।

Share:

  • बुझो तो जाने — आज की पहेली

    Wed Mar 6 , 2024
    6 मार्च 2024 1. वह क्या है जिसे आप रोजाना कई बार उठाते हो और रखते भी हो? उत्तर….हमारे पाव 2. पीपल की डाल पर, बैठी वह गाती है ! तुम्हें हमें अपनी बोली से वह संदेश सुनाती है? उत्तर…..चिडिय़ा 3. कमर कसकर बूढ़ीया रानी, रोज सवेरे चलती है ! सारे घर में घूम-घूम के, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved