
अकरा। घाना के पश्चिमी क्षेत्र(Ghana’s western region) में दो ट्रेनों की आमने-सामने की टक्कर (Head-on collision of two trains) में कम से कम चार लोगों की मौत(four people died) हो गई और 12 अन्य घायल (12 others injured) हो गए, पुलिस ने शनिवार को हादसे की जानकारी दी। घाना पुलिस सेवा के पश्चिमी क्षेत्रीय कमान(Western Regional Command of the Ghana Police Service) के एक अधिकारी सेबेस्टियन फोलिवी ने सिन्हुआ को बताया कि शुक्रवार आधी रात के करीब तारकवा-कोजोक्रोम मार्ग (Tarakwa-Kojochrome route) पर विपरीत दिशाओं में यात्रा करने वाली दो मैंगनीज कार्गो ट्रेनों में टक्कर (Collision between two manganese cargo trains) हो गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved