img-fluid

नए साल से बदलेगा रेल सफर का टाइमटेबल, भोपाल मंडल की 26 ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव

December 31, 2025

भोपाल। नए साल (New Years) 2026 की शुरुआत के साथ ही भोपाल रेल मंडल (Bhopal Railway Division) से यात्रा (Tour) करने वाले यात्रियों (Passengers) के लिए बड़ा बदलाव लागू होने जा रहा है। 1 जनवरी से भोपाल, रानी कमलापति और संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) स्टेशनों से चलने और यहां पहुंचने वाली 26 ट्रेनों के आगमन–प्रस्थान समय में संशोधन किया गया है। रेलवे ने इसकी नई समय-सारणी जारी कर दी है।इस बदलाव का असर भोपाल–इंदौर इंटरसिटी समेत कई प्रमुख ट्रेनों पर पड़ेगा। इंटरसिटी एक्सप्रेस अब अपने निर्धारित समय से 10 मिनट देरी से रवाना होगी। इसके अलावा जयपुर, जोधपुर, ग्वालियर, रीवा, बिलासपुर, कोटा, दिल्ली, पटना, प्रयागराज, मैसूर, दरभंगा और कन्याकुमारी रूट की ट्रेनों की टाइमिंग में भी 5 से 15 मिनट तक का अंतर किया गया है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के अनुसार, नई समय-सारणी के तहत सिर्फ टाइमिंग में बदलाव ही नहीं किया गया है, बल्कि कई ट्रेनों को स्पीडिंग अप भी किया गया है। इससे औसत गति बढ़ेगी और यात्रियों का समय बचेगा। संबंधित स्टेशनों और कर्मचारियों को इसके निर्देश दे दिए गए हैं। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि 1 जनवरी के बाद यात्रा से पहले स्टेशन, अधिकृत वेबसाइट, रेल मदद 139 या ऑनलाइन माध्यम से अपडेटेड शेड्यूल जरूर जांच लें, ताकि किसी तरह की असुविधा न हो।


कई ट्रेनों का प्रस्थान समय बदला

  • भोपाल-रीवा एक्सप्रेस अब रात 11:05 की बजाय रात 11 बजे चलेगी।
  • भोपाल-डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस शाम 5 की जगह 5:10 बजे रवाना होगी।
  • भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस अब 4:55 की बजाय 4:40 बजे चलेगी।
  • रानी कमलापति-रीवा एक्सप्रेस रात 10 की जगह 9:55 बजे प्रस्थान करेगी।
  • रानी कमलापति-पुणे एक्सप्रेस 10 मिनट पहले रवाना होगी।

आगमन समय में भी हुआ बदलाव

  • रानी कमलापति-रीवा एक्सप्रेस अब रीवा सुबह 7:55 बजे पहुंचेगी।
  • बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस भोपाल शाम 5:18 की जगह 5 बजे पहुंचेगी।
  • कटनी-बीना, कोटा-बीना और ग्वालियर-बीना ट्रेनों के आगमन समय में भी 5 से 55 मिनट तक का अंतर किया गया है।

इटारसी, बीना, रूठियाई जैसे प्रमुख जंक्शनों पर रुकने वाली कई लंबी दूरी की ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान समय में भी बदलाव किया गया है। इनमें बिलासपुर-इंदौर, रानी कमलापति-रीवा, भोपाल-जोधपुर, दरभंगा-मैसूर, पटना-बेंगलुरु और कन्याकुमारी एक्सप्रेस शामिल हैं। संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) स्टेशन पर भी इंटरचेंज ट्रेनों का टाइम बदला गया है। भगत की कोठी-काचीगुड़ा, बिलासपुर-इंदौर और दाहोद–भोपाल एक्सप्रेस के ठहराव समय में संशोधन किया गया है।

Share:

  • 'योगी आदित्यनाथ को लाकर माहौल खराब करना चाहती है भाजपा'- संजय राउत

    Wed Dec 31 , 2025
    मुंबई। मुंबई (Mumbai) में बीएमसी चुनाव (BMC Election) में कुछ ही हफ्तों का समय बचा है और सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हैं। अब शिवसेना (Shiv Sena) यूबीटी ने भाजपा (BJP) के स्टार प्रचारकों की सूची पर सवाल उठा दिए हैं और कहा है कि पीएम मोदी (PM Modi) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved