img-fluid

1 जुलाई से ट्रेन यात्रा होगी महंगी, जानें नया किराया

June 24, 2025

पटना: अगर आप ट्रेन (Train) से यात्रा करने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. 1 जुलाई से भारतीय रेलवे (Indian Railways) में किराया बढ़ने (Rent Hike) जा रहा है. रेलवे सूत्रों के मुताबिक, नॉन-एसी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में 1 पैसा प्रति किलोमीटर और एसी कोच में 2 पैसा प्रति किलोमीटर की दर से किराया बढ़ाया जाएगा. हालांकि लोकल और पैसेंजर ट्रेनों के किराए में कोई बदलाव नहीं होगा. बता दें कि फिलहाल रेलवे की तरफ से इसकी अधिकारीक घोषणा नहीं की गई है.

इस बढ़ोतरी का सीधा असर लंबी दूरी की यात्रा पर पड़ेगा. खासकर उन यात्रियों पर जो पटना से नई दिल्ली जैसे रूट पर सफर करते हैं. पटना से दिल्ली की दूरी करीब 1000 किलोमीटर है. फिलहाल इस रूट पर चलने वाली प्रमुख ट्रेनों में संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस, पटना-नई दिल्ली स्पेशल, और पूर्वा एक्सप्रेस शामिल हैं.


बता दें कि नया किराया फिलहाल अधिकारिक नहीं है. नए रेट के साथ हिसाब लगाकर बढ़ हुए किराए के बारे में जानकारी दी जा रही है. संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में यात्रा करना अब थोड़ा महंगा हो सकता है. स्लीपर क्लास का वर्तमान किराया ₹510 है, जो बढ़कर लगभग ₹520 हो जाएगा. थर्ड एसी का किराया, जो अभी ₹1,365 है, बढ़कर लगभग ₹1,385 होने की संभावना है. वहीं, सेकेंड एसी में सफर करने के लिए आपको वर्तमान ₹1,940 की जगह लगभग ₹1,960 चुकाने पड़ सकते हैं.

राजधानी एक्सप्रेस से यात्रा करना अब थोड़ा महंगा हो जाएगा. थर्ड एसी का मौजूदा किराया ₹2,216 है, जो बढ़कर लगभग ₹2,236 हो जाएगा. इसी तरह सेकेंड एसी का किराया ₹3,302 से बढ़कर लगभग ₹3,322 हो जाएगा, और फर्स्ट एसी का किराया ₹3,800 से बढ़कर लगभग ₹3,820 होने की उम्मीद है.

रेलवे का कहना है कि मेंटेनेंस लागत, स्टाफ खर्च और ईंधन की बढ़ती कीमतों की वजह से मामूली किराया वृद्धि की जा रही है. हालांकि इसमें लोकल यात्रियों को राहत दी गई है क्योंकि लोकल ट्रेनों के किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है.

Share:

  • PM मोदी से सीखो, भारत की मिसाल लो... पाकिस्तानी सांसद भूल गए दुश्मनी

    Tue Jun 24 , 2025
    डेस्क: भारत-पाकिस्तान (India Pakistan) के बीच रिश्ते कितने बिगड़े हुए हैं, ये बताने की जरूरत नहीं है. पहलगाम हमले (Pahalgam attacks) और फिर भारत के ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद से दोनों देश एक टेबल पर नहीं आए हैं, इसी बीच एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. पाकिस्तान की संसद (Parliament) में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved