
सिवनी: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिवनी में शुक्रवार सुबह सुकतरा हवाई पट्टी (Socatra Airstrip) पर एक ट्रेनी विमान लैंडिंग के दौरान फिसलकर पलट गया. गनीमत रही कि विमान को उड़ा रहे ट्रेनी पायलट पूरी तरह सुरक्षित हैं. सिवनी के सुकतरा हवाई पट्टी पर रेड बर्ड एविएशन का पायलट ट्रेनिंग स्कूल संचालित होता है, जहां यह घटना हुई.
हादसे के बाद रेड बर्ड के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर विमान को पॉलीथिन से ढंक दिया. सिवनी कलेक्टर संस्कृति जैन ने बताया कि लैंडिंग के दौरान कुछ तकनीकी समस्या आई थी, लेकिन इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ. रेड बर्ड के एडमिन हेड संतोष सनोडिया ने कहा कि ट्रेनी पायलट सुरक्षित है और कंपनी के अधिकारी हादसे की वजह का पता लगा रहे हैं. सुकतरा हवाई पट्टी पर करीब 200 बच्चे पायलट की ट्रेनिंग ले रहे हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved