img-fluid

कांग्रेस विधायकों का प्रशिक्षण शिविर कल से मांडव में

July 20, 2025

  • ज्वलंत मुद्दों के साथ भविष्य के मुद्दों पर भी दिया जाएगा प्रशिक्षण

इंदौर। मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायकों का 2 दिन का प्रशिक्षण शिविर कल सोमवार से धार जिले के मांडव में शुरू हो रहा है। इस प्रशिक्षण शिविर में इन विधायकों को ज्वलंत मुद्दों के साथ भविष्य के मुद्दों पर भी प्रशिक्षित किया जाएगा। इस शिविर में भाग लेने के लिए सभी विधायक आज मांडव पहुंच जाएंगे। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने बताया कि इस बार मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र कुछ अलग होगा। क्योंकि कांग्रेस अपने विधायकों को इस बार विधानसभा में सरकार से मुकाबले के लिए तैयार कर रही है। इसके लिए एक विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है, ताकि वे हर मुद्दे पर और ज्यादा मजबूती से सरकार की घेराबंदी कर सकें।

धार जिले के मांडू में 21 और 22 जुलाई को राजनीति के जानकार और पार्टी के वरिष्ठ नेता विधायकों के साथ चिंतन करेंगे। इस शिविर को नव संकल्प शिविर नाम दिया गया है। इस शिविर को वर्चुअली राहुल गांधी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी संबोधित करेंगे। शिविर में कुल 12 सत्र होंगे। कांग्रेस के विधायकों को कांग्रेस पार्टी के इतिहास, विचारधारा के अलावा आजादी के आंदोलन में पार्टी के योगदान से भी अवगत कराया जाएगा। विधायकों को आजादी के बाद की चुनौतियों से कांग्रेस किस तरह से जूझी, इसकी भी जानकारी दी जाएगी।


शिविर के दौरान विधायकों को इस बात की भी जानकारी दी जाएगी कि फि़लहाल संगठन की स्थिति क्या है और भविष्य में पार्टी संगठन का किस तरह से विस्तार किया जाना है। विधायकों को यह भी बताया जाएगा कि फि़लहाल पार्टी के सामने क्या और कैसी राजनीतिक चुनौतियां हैं और कांग्रेस के विधायकों के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं की भूमिका क्या होना चाहिए। सामाजिक न्याय और जातिगत जनगणना अभियान और उसकी राजनीतिक और सामाजिक जरूरत से भी विधायकों को अवगत कराया जाएगा।

सभी विधायकों को 2028 के मिशन के तहत चुनाव प्रबंधन की जानकारी भी दी जाएगी। हर राजनीतिक पार्टी के लिए मीडिया का मूड महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह बताया जाएगा कि सोशल मीडिया की छोटी-छोटी जानकारियां को किस तरह हथियार बनाकर प्रतिद्वंदी के साथ मुकाबला किया जा सकता है। इस प्रशिक्षण सत्र को जीतू पटवारी, हरीश चौधरी, सोनू शर्मा, भगवनदेव इसरानी, कमलनाथ, विवेक तन्खा, पवन खेड़ा, अजय माकन, सुप्रिया श्रीनेत, महेंद्र जोशी संबोधित करेंगे। इस बार कांग्रेस विधानसभा सत्र में प्रदेश में लगातार बढ़ रहे आपराधिक मामलों के सामने सरकार की कमजोरी, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के झूठ और बढ़ते भ्रष्टाचार को प्रमुख मुद्दा बनाकर सरकार को घेरेगी।

Share:

  • 10 मिनट तक बरसाए थप्पड़, मनचले को छात्रा ने बीच सड़क पर पीटा

    Sun Jul 20 , 2025
    उन्नाव: उन्नाव जिले (Unnao Distric) में उस समय हंगामा मच गया, जब एक छात्रा (Student) ने सरेआम युवक (Young Man) को चप्पलों (Slippers) से पीट दिया और उस पर थप्पड़ (Slapped) बरसा दिए. इस दौरान राह चलते लोग तमाशा देख रहे थे. इसी दौरान इस घटना का वीडियो बनाकर किसी से सोशल मीडिया पर डाल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved