img-fluid

ट्रांसफर : MP में 18 IAS के तबादले, विशेष गढ़पाले ऊर्जा विभाग में सचिव, अर्थ जैन इंदौर स्मार्ट सिटी के सीईओ

September 16, 2025

भोपाल. मध्य प्रदेश (MP) की मोहन सरकार (Mohan Sarkar) ने सोमवार देररात 18 भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के ट्रांसफर किए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी आदेश में 2008 बैच के आईएएस अधिकारी पदस्थापना के लिए पतीक्षारत विशेष गढ़पाले (Vishesh Gadpale) को ऊर्चा विभाग का सचिव बनाया है। वहीं, आदिम जाति क्षेत्रीय विकास योजनाएं की संचालक एवं मध्य प्रदेश रोजगार एवं प्रशिक्षण परिरषद की प्रबंध संचालक वंदना वैद्य (Vandana Vaidya) को मध्य प्रदेश वित्त निगम इंदौर का प्रबंध संचालक पदस्थ किया है। वहीं, सिंगरौली जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेंद्र सिंह नागेश को नरसिंहपुर जिला पंचायत का मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया है।

गुरु प्रसाद सीएस के उप सचिव
इसके अलावा 2017 बैच के आईएएस स्टेट वाईड एरिया नेटवर्क (स्वान) के प्रबंध संचालक तथा राज्य कम्प्यूटर सिक्योरिटी इंसीडेंट रिस्पांस टीम के संचालक गुरु प्रसाद को मुख्य सचिव कार्यालय में उप सचिव बनाया गया है। इंदौर स्मार्ट सिटी के सीईओ दिव्यांक सिंह को नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग में अपर आयुक्त, छतरपुर जिला पंचायत की सीईओ तपस्या परिवार को नगर पालिक निगम कटनी का आयुक्त बनाया गया है। कटनी जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत को नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग में अपर आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई हैं।


दलीप कुमार देवास ननि आयुक्त
सीहोर जिला पंचायत की सीईओ नेहा जैन को इंदौर में नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण में उप संचालक, मंडला जिला पंचायत के सीईओ श्रेयान्स कूमट को उज्जैन जिला पंचायत का सीईओ, अनूपपुर जिला पंचायत के सीईओ तन्मय वशिष्ट शर्मा को भोपाल नगर पालिक निगम में अपर आयुक्त, नरसिंहपुर जिला पंचायत के सीईओ दलीप कुमार को नगर पालिक निगम देवास में आयुक्त बनाया गया है।

अंशुमन राज स्वान के एमडी बने
वहीं, सिवनी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पवार नवजीवन विजय को इंदौर अपर कलेक्टर, डिंडौरी जिला पंचायत के सीईओ अनिल कुमार राठौर को जबलपुर में मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम, क्षेत्रीय कार्यालय का कार्यकारी संचालक, सीधी जिला पंचायत सीईओ अंशुमन राज को भोपाल स्टेट वाईड एरिया नेटवर्क (स्वान) के प्रबंध संचालक तथा राज्य कम्प्यूटर सिक्योरिटी इंसीडेंट रिस्पांस टीम का संचालक बनाया गया है।

अर्थ जैन इंदौर स्मार्ट सिटी के सीईओ
इसके अलावा अलीराजपुर जिले के जोबट के अनुविभागीय अधिकारी अर्थ जैन को स्मार्ट सिटी इंदौर का सीईओ और इंदौरनगर पालिक निगम के अपर आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं, शहडोल के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अरविंद कुमार शाह को जबलपुर नगर पालिक निगम में अपर आयुक्त, नर्मदापुर जिला के इटारसी में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) प्रतीक राव को ग्वालियर नगर पालिक निगम का अपर आयुक्त और नर्मदापुरम में पिपरिया के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनिशा श्रीवास्तव को मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम, क्षेत्रीय कार्यालय ग्वालियर का कार्यकारी संचालक पदस्थ किया गया है।

Share:

  • बिहार चुनाव से पहले हर जिले में संवेदनशील क्षेत्रों की हो रही पहचान, DM-SP को खास जिम्मेदारी

    Tue Sep 16 , 2025
    नई दिल्‍ली । बिहार(Bihar ) विधानसभा चुनाव(Assembly Elections) को देखते हुए हर जिले में मतदान के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्रों(Sensitive Areas) की पहचान शुरू हो गयी है। केंद्रीय निर्वाचन आयोग के निर्देश पर गृह विभाग ने सभी जिलों के डीएम-एसपी को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है। आयोग के निर्देशानुसार संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान के लिए हर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved