img-fluid

करंट से आउटसोर्स कर्मचारी की दर्दनाक मौत, ग्रामीणों ने लगाया जाम

May 05, 2022

मुरैना। एक बार फिर विद्युत विभाग की लापरवाही (Negligence) सामने आई है। खडियाहार में विद्युत विभाग का कर्मचारी परमिट पर लाइन का मेंटेनेंस (line maintenance) करने चढा हुआ था, उसी समय लाइन में करंट प्रवाहित होने से आउटसोर्स कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई और वह वहीं चिपका रह गया। यह विद्युत विभाग का कर्मचारी ग्राम उमरिया का रहने वाला है। घटना के बाद खडियाहार में उत्तेजित ग्रामीणों ने जाम लगा दिया और काफी देर बाद अधिकारियों के पहुंचने और आश्वासन के पश्चात जाम खोला गया।



जिले में विद्युत से संबंधित कई सारी परेशानियों का सामना आम जनता को आए दिन करना पड़ रहा है, कहीं लाइट के खुले तार हैं तो कहीं विद्युत ट्रांसफार्मर से छेडखानी करते हुए लोग अक्सर दिखाई देते हैं। जोकि साक्षात मौत को गले लगाने जैसा है। गुरुवार कि सुबह ऐसी ही एक दुर्घटना जिले के खडियाहार क्षेत्र में हो गई। जिसमें एक बार फिर विद्युत विभाग की लापरवाही सामने आई है। बताया जाता है कि जब विद्युत विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी मातादीन तोमर लाइन का मेंटेनेंस करने चढा हुआ था उसी समय लाइन में करंट प्रवाहित होने लगा और मातादीन तोमर उस करंट की चपेट में आ गया और तड़प-तड़प कर उसकी वही मौत हो गई। यह विद्युत विभाग का आउट सोर्स कर्मचारी ग्राम उमरिया का रहने वाला था।

सूचना पर सिहोंनिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। उधर इस दौरान खडियाहार में उत्तेजित ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया जो काफी देर तक चला और आवागमन प्रभावित हो गया। काफी देर बाद जब विद्युत विभाग एवं पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा समझाईश के बाद आश्वासन मिलने पर जाम खोला गया। इस घटना में सीधे-सीधे विद्युत विभाग की लापरवाही साफ नजर आ रही है और विद्युत विभाग का कोई भी अधिकारी बात करने तक को राजी नहीं तथा जिस से ही बात करो वह अनभिज्ञता जाहिर कर रहा है। उधर मृतक कर्मचारी के परिजनो को 9 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की गई है। यह घोषणा प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के हस्तक्षेप पर की गई है।

Share:

  • शराब माफिया मीना मच्छी के कब्जे से मुक्त कराई नजूल की तीन करोड़ की भूमि

    Thu May 5 , 2022
    जबलपुर।माफिया विरोधी अभियान (anti mafia campaign) के तहत आज गुरुवार को जिला प्रशासन ने सिंधी कैम्प हनुमानताल में कुख्यात शराब माफिया मीना मच्छी (Notorious liquor mafia Meena Machhi) के नजूल की भूमि पर अवैध कब्जा कर बनाये गये मकान को ढहाने की कार्यवाही की गई।   अपर कलेक्टर नमः शिवाय अरजरिया के अनुसार शराब माफिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved