img-fluid

पहले वनडे में नहीं चला ट्रैविस हेड का बल्ला, अर्शदीप ने सिर्फ 5 गेंदों में खत्म कर दी पारी

October 19, 2025

डेस्क। ऑस्ट्रेलिया (Australia) और भारत (India) के बीच वनडे सीरीज (ODI Series) का पहला मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम (Optus Stadium) में खेला गया। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 131 रन का टारगेट रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत इस मैच में अच्छी नहीं रही। टीम के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड (Travis Head) जिनसे सभी को काफी उम्मीदें रहती हैं वह इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। उनकी पारी सिर्फ 5 गेंद तक ही चली और उन्हें अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने पवेलियन भेजा।


ट्रैविस हेड ऑस्ट्रेलिया की पारी के दूसरे ओवर में आउट हुए। भारत की तरफ से ये ओवर अर्शदीप सिंह फेंक रहे थे। आउट होने से पहले हेड अपनी पारी में दो चौके लगा चुके थे और ऐसा लग रहा था कि वो भी इस मैच में बड़ी पारी खेलेंगे। लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए। ओवर की दूसरी गेंद अर्शदीप सिंह ने एक लेंथ गेंद डाली थी। इस गेंद पर ट्रैविस हेड ने जोर से बल्ला चलाया और बॉल डीप थर्ड मैन पर खड़े हर्षित राणा के पास गई। राणा ने वहां एक आसान कैच पकड़ा।

Share:

  • टिकट कटने के बाद फफक कर रोने लगीं RJD नेता, बोलीं- लालू यादव ने 2020 में...

    Sun Oct 19 , 2025
    पटना। बिहार (Bihar) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में टिकट (Ticket) बंटवारे को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के भीतर नाराजगी खुलकर सामने आने लगी है। सोमवार को राबड़ी देवी के आवास पर उस वक्त भावुक पल देखने को मिला, जब गया की बाराचट्टी विधानसभा सीट से टिकट की दावेदारी कर रहीं उषा देवी (Usha Devi) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved