img-fluid

आंधी-तूफान से 100 स्थानों पर गिरे पेड़, सुबह से हटाने में जुटी टीमें

May 01, 2025

  • रेवती रेंज में शेड उड़ा, वार्ड 33 में कई जगह सबसे ज्यादा पेड़ गिरे, कई उद्यानों और सरकारी कार्यालय परिसर में भी उखड़े पेड़

इंदौर। कल शाम तेज हवा-आंधी के चलते शहरभर में कई स्थानों पर पेड़ गिरे, बिजली गुल हो गई। कुछ घंटों में पेड़ गिरने का आंकड़ा सौ शिकायतों तक पहुंच गया था। कल शाम को ही निगम की टीमों ने अफसरों के साथ मैदान संभाला और गिरे पेड़ों के साथ ही लटके होर्डिंगों को हटाने का काम शुरू किया। कल शाम तेज हवा-आंधी के कारण मेघदूत उपवन में कई पुराने पेड़ भरभराकर ढह गए। संयोग से वहां आसपास के हिस्सों में कोई नहीं था, अन्यथा बड़ी जनहानि हो जाती। अफसरों की टीम सूचना के बाद तत्काल मौके पर पहुंची और वहां गिरे पेड़ों के हिस्से हटाए जाने लगे। कई स्थानों पर सडक़ किनारे बिजली की डीपी और तारों पर पेड़ों के हिस्से टूटकर गिरे, जिससे दर्जनों क्षेत्रों में बिजली गुल रही और घंटों तक लोग गर्मी में परेशान होते रहे। उद्यान और जनकार्य समिति प्रभारी राजेंद्र राठौर के मुताबिक करीब 100 से ज्यादा स्थानों पर पेड़ और उनके हिस्से गिरने की शिकायतें आई थीं, जिसके चलते उद्यान विभाग के साथ-साथ कई अन्य टीमें भी पेड़ हटाने के कार्य में लगाई गईं। उनके मुताबिक तेज हवा-आंधी के चलते रेवती रेंज में बनाया गया शेड भी उड़ गया।

वहीं वार्ड 33 में सर्वाधिक पेड़ गिरने की शिकायतें आईं। परशुराम उद्यान, विजयनगर, स्कीम 78 विजयनगर थाने के आसपास के हिस्सों के साथ-साथ भंवरकुआं क्षेत्र में कई जगह पेड़ गिरे। निगम की टीमें कल शाम से ही सडक़ों पर गिरे पेड़ों के हिस्से हटाने में जुटी हैं और आज भी दिनभर यह अभियान चलेगा। इसके लिए हर टीम को अलग-अलग वाहन दिए गए हैं, ताकि ग्रीन वेस्ट हटाकर ट्रेंचिंग ग्राउंड भेजा जा सके।


यशवंत सागर पम्पिंग स्टेशन पर गिरा पेड़ सप्लाय प्रभावित
यशवंत सागर पम्पिंग स्टेशन पर कल शाम बड़ा पेड़ गिरने के कारण पम्प बंद करना पड़े थे, जिसके कारण आज सुबह एमजी रोड, बड़ा गणपति और आसपास के कई क्षेत्रों में डायरेक्ट पानी सप्लाय प्रभावित हुआ। नर्मदा प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव के मुताबिक कई क्षेत्रों में यशवंत सागर से डायरेक्ट पानी सप्लाय किया जाता है।

Share:

  • बीआरटीएस के नए डिवाइडर पर खर्च होंगे 14 करोड़

    Thu May 1 , 2025
    28 मई तक निगम ने बुलाए टेंडर, बिजली की भी होगी नई व्यवस्था इंदौर। बीआरटीएस कॉरिडोर को तोडऩे की व्यवस्था तो अभी तक हो नहीं पा रही है। इसी बीच नगर निगम द्वारा इस कॉरिडोर पर नए डिवाइडर बनाने और बिजली की व्यवस्था करने के लिए ठेकेदार की तलाश का काम शुरू कर दिया गया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved