img-fluid

Share Market: शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट, सेंसेक्स 1100 अंक से ज्यादा टूटकर बंद, निफ्टी भी फिसला

April 18, 2022


नई दिल्ली। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को कंजोर वैश्विक सूचकांकों के बीच भारतीय शेयर बाजार जोरदार गिरावट के साथ खुले और दोनों इंडेक्स ने दिनभर लाल निशान पर कारोबार किया। अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक 1172 अंक या 2.01 फीसदी की गिरावट के साथ 57,166 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 292 अंक या 1.67 फीसदी फिसलकर 17,184 के स्तर पर बंद हुआ।

गौरतलब है कि लंबी छुट्टी के बाद सोमवार को बीएसई का सेंसेक्स 1,130 अंक या 1.94 फीसदी फिसलकर 57,209 पर के स्तर पर खुला था। जबकि एनएसई के निफ्टी ने 299 अंक या 1.71 फीसदी टूटकर 17,176 के स्तर पर कारोबार शुरू किया था। इस बीच बात करें निवेशकों को होने वाले नुकसान की तो, बाजार की शुरुआत के साथ ही निवेशकों को करीब तीन लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया। बाजार खुलने के साथ ही लगभग 950 शेयरों में तेजी, 1611 शेयरों में गिरावट और 142 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।


सोमवार को निफ्टी में इंफोसिस, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा और अपोलो हॉस्पिटल्स के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई। वहीं एनटीपीसी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी लाइफ, कोल इंडिया और टाटा स्टील के शेयरों में बाजार में भूचाल के बावजूद भी लाभ दर्ज किया गया। आईटी इंडेक्स में 4.7 फीसदी और रियल्टी और बैंक इंडेक्स में 1-1 फीसदी की गिरावट आई है। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1-1 फीसदी की गिरावट आई है।

कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1240 अंक की गिरावट के साथ 57,099 के स्तर पर पहुंच गया था। इससे पिछले कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन बुधवार को शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई थी, लेकिन दिनभर के उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद अंत में दोनों इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए थे। बीएसई का सेंसेक्स 237 अंक या 0.41 फीसदी टूटकर 58,339 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी सूचकांक 55 अंक या 0.31 फीसदी फिसलकर 17,476 के स्तर पर बंद हुआ था।

Share:

  • महाराष्ट्र में सभी धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के लिए पुलिस की अनुमति अनिवार्य

    Mon Apr 18 , 2022
    मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra) के गृह मंत्री (Home Minister) दिलीप वालसे पाटिल (Dilip Valse Patil) ने सोमवार को कहा कि एक महत्वपूर्ण कदम के तहत, महा विकास अघाड़ी (MVA) सरकार (Govt.) ने राज्य के सभी धार्मिक स्थलों (All Religious Places) पर लाउडस्पीकर (Loudspeakers) के उपयोग के लिए पुलिस की अनुमति (Police Permission) अनिवार्य (Mandatory) कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved