
नई दिल्ली: क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में आज गुरुवार को शानदार तेजी देखने को मिली है. भारतीय समयानुसार सबुह 9:52 बजे तक ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप (Global Crypto Market Cap) 6.93 फीसदी बढ़त के साथ 1.16 ट्रिलियन डॉलर हो गया है. बिटकॉइन और इथेरियम समेत लगभग सभी बड़ी क्रिप्टोकरेंसीज़ में बढ़त हुई है. इथेरियम काफी तेजी से बढ़ रहा है.
Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) 6.37 फीसदी की तेजी के साथ 24,359.16 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. यह एक बार फिर 25 हजार डॉलर के करीब आ गया है. समझा जा रहा है कि यह इस स्तर तक पहुंच सकता है. दूसरे सबसे बड़े कॉइन इथेरियम का प्राइस (Ethereum Price Today) पिछले 24 घंटों में 12.60 प्रतिशत बढ़कर 1,884.34 डॉलर पर पहुंच गया है.
क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आज बिटकॉइन का प्रभुत्व (Dominance) 40.3 प्रतिशत है तो इथेरियम का 19.9 फीसदी है. बिटकॉइन का मार्केट कैप 465.70 बिलियन डॉलर है, जबकि इथेरियम का मार्केट कैप 229.73 बिलियन डॉलर है.
किस क्रिप्टोकरेंसी का क्या हाल
सबसे ज्यादा बढ़ने वाली क्रिप्टोकरेंसीज़
Coinmarketcap के अनुसार, पिछले 24 घंटों के भीतर सबसे ज्यादा बढ़ने वाले तीन कॉइन्स में ElonHype, Chihuahua Token (CHH), और BookShib शामिल हैं. बता दें कि ये वो क्रिप्टोकरेंसीज़ हैं जिनमें 50 हजार डॉलर से अधिक की वॉल्यूम रहती है.
पिछले 24 घंटों के दौरान ElonHype में 495.26 फीसदी का जबरदस्त उछाल आया है. इसका मार्केट प्राइस $0.0001729 पर पहुंच गया है. दूसरे नंबर पर Chihuahua Token (CHH) नामक कॉइन है, जिसमें 207.25 प्रतिशत का जम्प आया है और इसका मार्केट प्राइस 0.0000000001424 डॉलर हो गया है. BookShib में इसी समय के दौरान 138.57% की बढ़त हुई है और इसका मार्केट प्राइस 0.0001152 डॉलर पर पहुंच गया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved