img-fluid

Share Market: बाजार में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स 500 अंक ऊपर, निफ्टी 17700 के करीब पहुंचा

August 11, 2022


नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) में गुरुवार को बढ़िया तेजी देखने को मिली है। इस दौरान सेंसेक्स (Sensex) 500 अंक ऊपर उछल कर फिलहाल 59383.44 के लेवल पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी (NIFTY 50) भी 155.70 अंक की बढ़त के साथ 17690.45 अंकों के लेवल पर ट्रेड कर रहा है।

इससे पहले, वैश्विक बाजारों (Global Markets) में महंगाई से राहत की खबरों के बीच रिकवरी देखने को मिल रही है। अमेरिकी बाजार तेजी के साथ ढाई महीनों के ऊपरी स्तर स्तर पर पहुंच गए। डाउ जोंस में 535 अंकों की बढ़ोतरी देखने को मिली जबकि NASDAQ भी 325 अंक उछल कर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ।


एशियाई बाजारों की बात करें तो SGX NIFTY 200 अंकों के उछाल के साथ 17750 पास के लेवल पर कारोबार कर रहा है। डाओ फ्यूचर्स 100 अंकों के ऊपर कारोबार रहा है। कच्चा तेल हल्की बढ़त के साथ 97 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। इससे पिछले कारोबारी दिन बुधवार को भारतीय बाजारों से एफआईआई ने नकद में 1062 करोड़ रुपये की खरीदारी की जबकि DII ने 768 करोड़ रुपये की बिकवाली की।

भारतीय रुपये में हल्की रिकवरी दिख रही है। रुपया 79.24 के स्तर पर खुल कर 79.28 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इससे पिछले कारोबारी सेशन में रुपया 79.52 के स्तर पर ट्रेड करते हुए बंद हुआ था।

Share:

  • कॉमनवेल्थ खेलों के बाद पाकिस्तान के दो मुक्केबाज हुए लापता

    Thu Aug 11 , 2022
    कराची। कॉमनवेल्थ खेलों (Commonwealth Games) का समापन होने के बाद पाकिस्तानी के दो मुक्केबाज (boxer) हुए लापता बताए जा रहे हैं। यह जानकारी राष्ट्रीय महासंघ की तरफ से आई है। पाकिस्तानी मुक्केबाजी महासंघ (PBF) के सचिव नासिर तांग का कहना है कि मुक्केबाज सुलेमान बलूच और नजीरुल्लाह (Suleiman Baloch and Nazirullah) टीम के इस्लामाबाद रवाना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved