
शहर में बढ़ रहा विदेशी कल्चर… अनजान चेहरों से हो रही दिल की बात
इंदौर, लखन शर्मा।
शहर (Indore) में इन दिनों विदेशी कल्चर (Foreign Culture) का प्रभाव तेजी से बढ़ता जा रहा है। युवाओं (Youth) की जिंदगी में अब पुराने दोस्त कम और सोशल मीडिया (Social media) पर बने नए अनजाने रिश्ते ज्यादा दिखने लगे हैं। जापान जैसे देशों की तरह अब इंदौर में भी नई जनरेशन को सच्चे दोस्तों की कमी खलने लगी है। इसी खालीपन को भरने के लिए सोशल मीडिया के जरिए नए तरह के ग्रुप्स आकार ले रहे हैं, जहां अनजान लोग आपस में दिल की बात कर रहे हैं।
क्लब्स में हो रहा बड़ा ट्रांजिशन
इंदौर में नाइटलाइफ का चलन बढऩे से क्लब्स और पब्स में इन दिनों हर वीकेंड पर अलग-अलग थीम वाली पार्टियां आयोजित की जा रही हैं। जनरेशन की डिमांड पर अब इवेंट्स न सिर्फ एंटरटेनमेंट तक सीमित हैं, बल्कि मानसिक कनेक्शन और इमोशनल वेंटिलेशन का जरिया भी बनते जा रहे हैं।

डेटिंग ऐप्स का भी चलन तेज
इंदौर के युवा अब जीवनसाथी या साथी खोजने के लिए भी डेटिंग ऐप्स का सहारा ले रहे हैं। हालांकि, इसमें अनजान लोगों से मिलने की वजह से कई अपराध भी सामने आए हैं, लेकिन डिजिटल युग में यह ट्रेंड रुकने का नाम नहीं ले रहा।
सोशल ग्रुप्स में बन रही नई दोस्ती
युवक-युवतियां अब सोशल मीडिया प्लेटफॉम्र्स के जरिए एक-दूसरे से जुड़ रहे हैं और क्लब या होटलों में मिलकर इवेंट्स का हिस्सा बन रहे हैं। इंदौर में इस समय 7-8 ऐसे सोशल ग्रुप्स सक्रिय हैं, जिनमें शामिल लोग पहले एक-दूसरे के लिए अजनबी होते हैं, लेकिन ग्रुप की गतिविधियों के माध्यम से धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ जाती हैं।
पार्टियों में आंखें बंद, दिल की बात
इन ग्रुप्स की पार्टियों में एक खास बात यह है कि कई बार गेम्स और एक्टिविटीज में लोग आंखों पर पट्टी बांधकर अजनबियों से अपनी बातें साझा करते हैं। रेव, नियोन और पूल पार्टियां इन वीकेंड्स का मुख्य आकर्षण बन चुकी हैं। डांस, गेम्स और मस्ती के बीच अजनबी लोग एक-दूसरे के करीब आ रहे हैं। इस तरह का कल्चर विदेशों में तो वर्षों से है, लेकिन अब इंदौर भी इस तरह का ट्रेंड होड़ में शामिल हो चुका है।
इन नामों से इंस्टाग्राम पर बन चुके हैं ग्रुप्स
thrifty_social
moveoutbuddies
engage.escape
travel_tales_indore
bhagbros
प्रमुख डेटिंग एप्स में शामिल हैं
Tinder
Bumble
Hinge
Aisle
QuackQuack
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved