इंदौर। मेट्रो रेल कारपोरेशन के प्रबंध संचालक मनीष सिंह (Manish Singh, Managing Director, Metro Rail Corporation) और कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी (Dr. Ilaiyaraaja T) ने रविवार को इंदौर में निर्माणाधीन मेट्रो प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया। इस मौके पर उनके साथ नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल भी मौजूद थीं। इन अधिकारियों ने शासन के वरीयता वाले मेट्रो ट्रेन के रूट का निरीक्षण कर गांधी नगर डिपो में चल रहे काम भी देखे। मेट्रो रेल कारपोरेशन के स्थानीय अधिकारियों के द्वारा काम को करने में आ रही समस्याओं को सामने रखा गया। इन समस्याओं पर मनीष सिंह के द्वारा परस्पर समन्वय से समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिये गये ताकि द्रुत गति से निर्माण हो सके।
उल्लेखनीय है मेट्रो रेल कारपोरेशन के द्वारा तेज गति के साथ काम चलाया जा रहा है। कल ही यह फैसला लिया गया है कि जब प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट इंदौर में हो रहा होगा उस समय पर भी काम को बंद नहीं किया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved