img-fluid

बैतूल में आदिवासी संगठनों ने मचाया उपद्रव

March 06, 2022

  • दुकानों में आग लगाई, हमले में 11 पुलिस कर्मी घायल

भोपाल। बैतूल जिले में भीमपुर में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) समेत अन्य आदिवासी संगठनों ने जमकर उपद्रव मचाया। आदिवासी संगठनों ने सरकारी जमीन पर बनी दुकानेां को आग लगा दी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। इस दौरान हमले में पुलिस जवान घायल हो गए हैं। इस मामले में पुलिस ने एक दर्जन लोगों को हरासत में लिया है। भीमपुर विकासखंड मुख्यालय पर सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर जय आदिवासी युवा शक्ति(जयस), गोंडवाना गणतंत्र पार्टी समेत अन्य संगठनों ने प्रदर्शन किया। शाम होते ही उग्र हो गया। कुछ लोगों ने कई दुकानों में तोडफ़ोड़ करने केसाथ ही 4-5 दुकानों आग लगा दी।



एएसपी नीरज सोनी ने बताया कि शाम को कुछ लोगों ने पथराव कर दिया और दुकानों में तोडफ़ोड़ की। इसे रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और हल्का बल प्रयोग कर सभी को खदेड़कर स्थिति को काबू में करने का प्रयास किया। प्रदर्शनकारी यह मांग कर रहे थे कि भीमपुर में हुआ पूरा अतिक्रमण तत्काल हटाया जाए। इस पर एसडीएम केसी परते ने उन्हें जानकारी दी कि नियमानुसार अभी सात दिनों का नोटिस अतिक्रामकों को दिया गया है। नोटिस में दी गई समयावधि तक अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है तो हटाने की कार्रवाई की जाएगी। आदिवासी संगठन अतिक्रमण हटने तक धरने की मांग पर अड़े रहे।

Share:

  • स्कूल-कॉलेजों में लगाए सिकल सेल एनीमिया स्क्रीनिंग के शिविर

    Sun Mar 6 , 2022
    राज्य ने अफसरों से कहा रणनीति बनाकर करें काम भोपाल। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा है कि सिकल रोग की स्क्रीनिंग के लिए रणनीति बनाकर कार्य किया जाए। जनजातीय क्षेत्रों के स्कूलों और कॉलेजों में सिकल सेल एनीमिया स्क्रीनिंग शिविर लगाकर जाँच करें। जाँच के परिणामों में रोग प्रभावित बच्चों के पालकों की जाँच भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved