
भोपाल। बैतूल जिले में भीमपुर में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) समेत अन्य आदिवासी संगठनों ने जमकर उपद्रव मचाया। आदिवासी संगठनों ने सरकारी जमीन पर बनी दुकानेां को आग लगा दी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। इस दौरान हमले में पुलिस जवान घायल हो गए हैं। इस मामले में पुलिस ने एक दर्जन लोगों को हरासत में लिया है। भीमपुर विकासखंड मुख्यालय पर सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर जय आदिवासी युवा शक्ति(जयस), गोंडवाना गणतंत्र पार्टी समेत अन्य संगठनों ने प्रदर्शन किया। शाम होते ही उग्र हो गया। कुछ लोगों ने कई दुकानों में तोडफ़ोड़ करने केसाथ ही 4-5 दुकानों आग लगा दी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved