
इंदौर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का मानना है कि हमने तो पूरी कोशिश की, लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद जो हालात बने उससे हमारा कार्यकर्ता उदासीन हो गया और दमदारी से लोकसभा चुनाव में मैदान नहीं संभाल पाया और इसी कारण कई सीटों पर हमें बड़े अंतर से हारना पड़ा।
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद जिस तरह से नेताओं के आने-जाने का क्रम चला, उसने सबसे ज्यादा पार्टी कार्यकर्ताओं को हतोत्साहित किया। वे चुनाव को लेकर निष्क्रिय हो गए। हमने उन्हें सक्रिय करने की पूरी कोशिश की, लेकिन सफल नहीं रहे। इसी का नुकसान हमें उठाना पड़ा। बड़े अंतर से हार का दूसरा कारण उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अबकी बार 400 पार के नारे को बताया और कहा कि इससे जो वातावरण बना, उससे कार्यकर्ता निराश होता गया। उसने चुनाव में कोई रुचि नहीं ली और लोकसभा जैसे बड़े चुनाव में यदि कार्यकर्ता मैदान नहीं संभाले तो फिर कितना ही बड़ा नेता क्यों न हो, उसकी परेशानी तो बढ़ ही जाती है। उन्होंने कहा कि 400 पार के नारे ने गुजरात और मध्यप्रदेश जैसे राज्यों को सबसे ज्यादा प्रभावित किया और दोनों राज्यों में कांग्रेस को बड़ा नुकसान हुआ।
जल्दी ही बैठकर समीक्षा करेंगे
पटवारी में कहा कि हम जल्दी ही पार्टी नेताओं और उम्मीदवारों के साथ बैठकर हार के कारण और भविष्य की रणनीति पर चर्चा करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इस नतीजे से हम जून से अगस्त तक जो संवाद कार्यक्रम शुरू कर रहे हैं, वह अप्रभावित रहेगा। इस अभियान के तहत हम बूथ से लेकर राज्य स्तर तक कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved