img-fluid

प्रभास की हिरोइन बनेंगी तृप्ति डिमरी, स्पिरिट में ली दीपिका पादुकोण की जगह

May 25, 2025

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और प्रभास (Deepika Padukone and Prabhas) की जोड़ी एक बार बड़े पर्दे पर साथ में नजर आ चुकी है। खबरें थीं कि दीपिका पादुकोण अब प्रभास के साथ संदीप रेड्डी वांगा (Prabhas -Sandeep Reddy Vanga) की फिल्म स्पिरिट में नजर आएंगी। हालांकि, फिर खबर आई कि संदीप ने दीपिका को फिल्म से निकाल दिया है। दीपिका के फिल्म से एग्जिट के बाद से ही हर कोई ये जानना चाहता था कि फिल्म में दीपिका की जगह कौन लेगा? अब फैंस को इसका जवाब मिल गया है। दीपिका की जगह एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी अब फिल्म में नजर आएंगी।

तृप्ति होंगी प्रभास की हिरोइन
तृप्ति डिमरी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके इस बात की जानकारी फैंस को दी है। तृप्ति ने जो पोस्ट शेयर किया उसमें अलग-अलग भाषाओं में तृप्ति का नाम लिखा है। इसके बाद नीचे बड़ा-बड़ा स्पिरिट लिखा है। इस तस्वीर के साथ तृप्ति ने लिखा-इस यात्रा में भरोसा पाकर बहुत आभारी हूं। थैंक्यू संदीप रेड्डी वांगा, आपके इस विजन का हिस्सा होने पर गौरवान्वित हूं।



क्या बोले सोशल मीडिया यूजर्स
तृप्ति डिमरी के इस पोस्ट पर उनके फैंस के साथ-साथ एक्टर प्रभास का भी कमेंट आया है। प्रभास ने कमेंट में स्पिरिट लिखकर फायर और फायरी हार्ट वाला इमोजी बनाया है। वहीं, तृप्ति डिमरी के फैंस ने पोस्ट पर दिल और किस वाले इमोजी बनाकर अपनी उत्सुकता दिखाई है।
क्यों बाहर हुईं दीपिका पादुकोण?

बता दें, दीपिका को इस फिल्म के लिए मोटी फीस मिलने वाली थी, लेकिन संदीप वांगा ने उन्हें फिल्म से निकाल दिया। कई तेलुगु वेबसाइट्स के मुताबिक, संदीप ने दीपिका को फिल्म से हटाया है। ऐसा कहा जा रहा था कि दीपिका की डिमांड थी कि वो 8 घंटे ही काम करेंगी। वहीं, दीपिका फिल्म के प्रॉफिट में भी हिस्सा चाहती थीं। दीपिका की इन्हीं डिमांड्स की वजह से संदीप ने उन्हें फिल्म से निकाल दिया।

Share:

  • आखिर क्यों एक बड़ा हथियार निर्यातक देश है रूस, राष्ट्रपति पुतिन ने बतायी वजह, कहा- हमारे हथियारों ने..

    Sun May 25 , 2025
    नई दिल्‍ली । रूस (Russia) दुनिया के सबसे बड़े हथियार निर्यातक देशों (arms exporting countries) में से है। यह हर तरीके के हथियारों को बनाता है और अपने सहयोगी देशों को बेचता भी है। राष्ट्रपति पुतिन (President Putin) ने रूस के एक बड़ा हथियार निर्यातक देश होने पर कहा कि हमारे हथियारों ने युद्ध (war) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved