
नई दिल्ली । कई दिनों से लापता चल रही त्रिपुरा (Tripura) की लड़की स्नेहा देबनाथ (Sneha Debnath) की कथित डेड बॉडी गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के पास से बरामद कर ली गई है। स्नेहा दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) की छात्रा (Student) थी। उसकी एक करीबी मित्र ने उसके बारे में कई खुलासे किए हैं। दिल्ली पुलिस ने बताया कि 7 जुलाई को पर्यावरण कॉम्प्लेक्स से स्नेहा के लापता होने की सूचना मिली थी। परिजनों की ओर से सौंपे गए एक नोट में उसके सिग्नेचर ब्रिज से कूदने के इरादे का संकेत मिला था।
सिग्नेचर ब्रिज पर आखिरी लोकेशन
इन शुरुआती जानकारी के आधार पर दिल्ली पुलिस ने स्नेहा की खोजबीन शुरू कर दी थी। पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान एक कैब ड्राइवर ने स्नेहा को सिग्नेचर ब्रिज पर छोड़ने की बात बताई। फिर तकनीकी निगरानी से स्नेहा की आखिरी लोकेशन सिग्नेचर ब्रिज पर पाई गई।
क्या बोले प्रत्यक्षदर्शी?
दिल्ली पुलिस की मानें तो कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने जांच टीम को बताया कि उन्होंने एक लड़की को ब्रिज पर खड़ा देखा था। फिर इसके बाद एनडीआरएफ की मदद ली गई। एनडीआरएफ और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर निगम बोध घाट से नोएडा तक तलाशी अभियान चलाया गया। आखिरकार गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के पास से उसकी कथित डेड बॉडी बरामद कर ली गई।
क्लोज फ्रेंड्स का खुलासा
दिल्ली पुलिस ने यह भी बताया कि स्नेहा के करीबी दोस्तों ने बताया कि वह पिछले कुछ महीनों से परेशान थी। यही नहीं स्नेहा ने उसी सुबह एक ई-मेल और व्हाट्सएप संदेश भेजा था। पुलिस ने बताया कि वह मामले की छानबीन कर रही है। युवती के करीबी मित्रों ने बताया कि वह पिछले कुछ महीनों से मानसिक रूप से परेशान और व्यथित थी।
खुद से लिखा था सुसाइड नोट
एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली पुलिस के अनुसार, स्नेहा ने अपने हाथ से लिखा नोट छोड़ा था जिसमें यमुना नदी पर बने पुल से कूदने का इरादा जताया गया था।
एक फ्रेंड का हैरान करने वाला दावा
स्नेहा के एक करीबी फ्रेंड ने संवाददाताओं को ई-मेल भेजकर दावा किया कि जिस समय स्नेहा को सिग्नेचर ब्रिज पर देखा गया उस समय ब्रिज या आसपास कोई भी सीसीटीवी कैमरा चालू हालत में नहीं था। फ्रेंड का कहना था कि ब्रिज कथित तौर पर 4-5 अलग-अलग पुलिस थानों के अधिकार क्षेत्र में आता है और इन थानों ने अलग-अलग कैमरे भी लगाए हैं, लेकिन उनमें से कोई भी चालू हालत में नहीं है।
परिवार से 7 जुलाई को आखिरी संपर्क
पुलिस ने बताया कि 19 साल की स्नेहा के परिजनों में महरौली थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दी थी। परिजनों ने अपनी शिकायत में बताया कि स्नेहा दिल्ली विश्वविद्यालय के आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। 7 जुलाई को उसने आखिरी बार अपने परिवार से संपर्क किया था।
त्रिपुरा के सीएम की मांग
गौरतलब है कि त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा ने भी मामले में उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अपने एक पोस्ट में कहा कि सबरूम की रहने वाली स्नेहा देबनाथ जो नई दिल्ली में लापता हो गई हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय के संज्ञान में मामला आते ही उसकी ओर से दिल्ली पुलिस को तत्काल और उचित कार्रवाई करनी चाहिए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved