मुंबई (Mumbai) बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपने ट्वीट, ब्लॉग और फेसबुक पोस्ट (Tweets, Blogs and Facebook Posts) से चर्चा में रहते हैं, लेकिन अचानक बिग बी (big b) का एक 13 साल पुराना ट्वीट वायरल हो गया है। इस ट्वीट पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। ये ट्वीट महिलाओं के अंडरवियर (women’s underwear) को लेकर है।
बिग बी ने ये ट्वीट 13 साल पहले यानी 12 जून, 2010 को किया था। अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, “अंग्रेजी में ‘ब्रा’ एकवचन और ‘पैंटी’ बहुवचन क्यों है।” यह ट्वीट एक बार फिर वायरल हो गया है और इस पर नेटिजेंस की प्रतिक्रियाएं चर्चा में हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved