
डेस्क: अफ्रीका का एक और देश हिंसा की आग में भड़क रहा है और देश का कंट्रोल सरकार के हाथ से विद्रोहियों के पास जाता दिख रहा है. कांगो में विद्रोही M23 दिन बा दिन आगे बढ़ रहे हैं और देश के शहरों और कस्बों पर कब्जा कर रहे हैं. रवांडा समर्थित M23 विद्रोहियों ने पूर्वी कांगो शहर गोमा को कंट्रोल कर लिया है और वे अपने नियंत्रण वाले क्षेत्र का और विस्तार कर सकते हैं.
कांगो की राजधानी किंशासा में भारतीय दूतावास ने बुकावु में सभी भारतीय नागरिकों से तुरंत सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा है, क्योंकि विद्रोहियों का अगला निशाना बुकावु शहर हो सकता है. दूतावास ने कहा है कि वह मध्य अफ्रीकी देश में सुरक्षा स्थिति पर बारीकी से नज़र रखे हुए है. दूतावास की सलाह में कहा गया है कि सभी लोग अपातकालीन स्थिति के लिए तैयार रहे. कांगो में करीब 25 हजार भारतीय रहते हैं और हिंसा प्रभावित क्षेत्र में एक हजार भारतीयों के होने की उम्मीद है.
कांगो में फैली अशांति के कई कारण हैं, यहां दशकों से कई एथनिक ग्रुप आपस में लड़ रहे हैं. इसका फायदा विदेशी ताकत उठाने में लगी हैं, क्योंकि कांगो एक रिसोर्स रिच देश है. इसलिए विदेश ताकत भी हिंसा को और भड़का अपने-अपने हित साध रहे हैं. हाल में जारी तनाव के पीछे भी रवांडा और योगांडा का खास रोल बताया जा रहा है.
कांगो के CNDP से बने M23 रेबल ग्रुप इस वक्त कांगो सेना से सीधे लड़ाई लड़ रहा है. M23 के सदस्य ज्यादातर तुत्सी समुदाय से हैं और ये समूह अपने समुदाय की सुरक्षा और अधिकारों की बात करता है, जो कांगो के पूर्वी क्षेत्र का गरीब समुदाय है. बता दें, इस क्षेत्र में तुत्सी और हुतु के बीच ऐतिहासिक तनाव है, जो कभी-कभी हिंसा में बदल जाता है.
भारतीय दूतावास की सलाह में कहा गया है, “ऐसी खबरें हैं कि M23 बुकावु से सिर्फ 20-25 किलोमीटर दूर है. सुरक्षा को देखते हुए, हम एक बार फिर बुकावु में रहने वाले सभी भारतीय नागरिकों को सलाह देते हैं कि वे हवाईअड्डे, सीमाएं और वाणिज्यिक मार्ग अभी भी खुले हैं, इसलिए वे किसी भी उपलब्ध साधन से तुरंत सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं.”
दूतावास ने भारतीय नागरिकों से आपातकालीन योजना तैयार रखने को कहा है, साथ ही उन्हें जरूरी पहचान और यात्रा दस्तावेज अपने साथ रखने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा उन्होंने दवाइयां, कपड़े, यात्रा दस्तावेज, खाने के लिए तैयार भोजन, पानी आदि जैसी जरूरी चीजे रखने की भी सलाह दी है. दूतावास ने कहा कि वह बुकावु में भारतीय नागरिकों के बारे में जानकारी जुटा रहा है और भारतीयों से दूतावास को जानकारी भेजने को कहा गया है, जिसमें पूरा नाम पासपोर्ट नंबर, कांगो और भारत में पते और अन्य विवरण शामिल हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved