
डीआरपी लाइन के मैदान पर अश्रुगैस के गोले छोडऩे से वाहन चालकों की फजीहत
इंदौर। पिछले कई दिनों से डीआरपी लाइन के मैदान (DRP Line Grounds) पर पुलिस की बलवा परेड और अन्य पूर्वाभ्यास चल रहे हैं, लेकिन इसके कारण डीआरपी लाइन चौराहे से लेकर स्नेहलतागंज और भंडारी ब्रिज तक वाहन चालकों की फजीहत हो रही है। दोपहिया वाहन चालक अचानक आंखों से आंसू निकलने और जलन होने के कारण दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बच रहे हैं।

करीब एक माह पहले भी पुलिस विभाग के आला अफसरों की मौजूदगी में परेड और पूर्वाभ्यास हुआ था, तब भी सडक़ से गुजरने वाले छोटे-बड़े वाहन चालक परेशान हुए थे। आज सुबह फिर डीआरपी लाइन के मैदान पर यही सिलसिला शुरू हुआ तो सेंट्रल जेल से लेकर डीआरपी लाइन मैदान, स्नेहलतागंज के आसपास के हिस्सों में पुलिस क्वार्टर और भंडारी ब्रिज के आसपास के हिस्सों में वाहन चालक आंखों में जलन होने और तेज गंध के कारण हड़बड़ाकर वाहन रोककर दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बचे। उक्त मार्ग से कई बड़े वाहन और निजी यात्री बसें तेजी से दौड़ती हैं। ऐसे में दोपहिया वाहन चालक हड़बड़ाहट में वाहन रोकते हैं तो कोई बड़ा हादसा होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। इस प्रकार के प्रयोग पुलिस के अन्य खुले मैदानों में भी किए जा सकते हैं, लेकिन हर बार यहीं इस प्रकार के पूर्वाभ्यास से लोगों की फजीहत हो रही है। आज सुबह पेट्रोल पंप के समीप और भंडारी ब्रिज के समीप दोपहिया वाहन चालक अचानक हड़़बड़ाकर सडक़ पर गिर पड़े।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved