img-fluid

फ्री में झूला झूलने वालों से परेशान होकर महिला बाउंसरों को लगाया

November 21, 2022

उज्जैन। कार्तिक मेले में वैसे ही इस बार झूला व्यवसायी आवंटन की प्रक्रिया से परेशान हैं। ऊपर से कई लोग मेले में मुफ्त का झूला झूलने पहुंच रहे थे। इनसे छुटकारा पाने के लिए कुछ झूला मालिकों ने प्रवेश द्वार पर महिला बाउंसरों की ड्यूटी लगा दी है। वे बगैर टिकट किसी को प्रवेश नहीं दे रही हैं। शिप्रा तट पर कार्तिक मेला शुरू हुए 14 दिन बीत गए बावजूद इसके मेले में अभी तक व्यवस्थित रूप से दुकानों और झूलों का आवंटन नहीं हो पाया है। आज शाम को भी आवंटन के लिए ऑनलाईन टेंडर नगर निगम खोलेगा। इस बीच जिन झूला व्यवसायियों ने यहां पहले झूले लगा लिए हैं उनके यहां पिछले कुछ दिनों से जान पहचान वाले तथा रसूखदार लोग मुफ्त में झूला झूलने पहुंच रहे थे। झूला व्यवसायियों के अनुसार ऐसे लोगों से बचने के लिए मेले के चार बड़े झूला संचालकों ने अपने यहां प्रवेश द्वार पर महिला बाउंसरों की ड्यूटी लगा दी है। प्रवेश की सारी व्यवस्थाओं का जिम्मा उन्हें दे दिया गया है। यह महिलाएं बगैर टिकट के किसी को प्रवेश नहीं करने दे रही हैं। इस दौरान झूला व्यवसायी प्रवेश द्वार से दूर बैठकर कामकाज पर निगरानी रख रहे हैं। ऐसे में मुफ्त में झूला झूलने वालों को अब मजबूरी में या तो टिकट लेना पड़ रहा है या वापस लौटना पड़ रहा है।



राजस्थान से और नए झूले आए
मेले में अभी झूलों का आवंटन पूरी तरह नहीं हुआ है। इस बीच कल मेले में राजस्थान से कुछ व्यवसायी बड़ी नाव वाला झूला व अन्य झूले लेकर मेले में पहुंच गए। बाहर के व्यापारियों ने झूला क्षेत्र में अभी सड़क पर ही सामान रख रखा है। इधर झूला व्यवसायियों को उम्मीद है कि मेले का समय बढ़ेगा और तय की गई राशि में भी उन्हें राहत मिलेगी।

Share:

  • सिंहस्थ में बने नए घाटों के लाल पत्थर उखड़ गए..

    Mon Nov 21 , 2022
    10 करोड़ रुपए खर्च कर लगाए गए थे यह पत्थर-जिम्मेदारों के ट्रांसफर हो गए उज्जैन। सिंहस्थ 2016 के दौरान करीब 10 करोड़ की राशि खर्च कर त्रिवेणी घाट से लेकर बड़े पुल तक नदी के दोनों ओर नए घाट बनाए थे और लाल पत्थरों से उन्हें संवारा गया था। उस दौरान रामघाट और दत्त अखाड़ा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved