img-fluid

आइसोलेशन से परेशान सास ने बहू को जबरन गले लगा किया पॉजिटिव, जाने क्‍या है मामला ?

June 04, 2021

नई दिल्‍ली । एक वक्त था जब बीमार होने पर दोस्त और रिश्तेदार फल फ्रूट लेकर हाल चाल पूछने आया करते थे। लेकिन कोरोना महामारी (corona Epidemic) के बाद से लोगों के बीच सोशल डिस्टेंस (social distance) जरूरी हो गया है। और हां, आइसोलेशन तो दो गज की दूरी से भी बड़ी चीज है। इसके चलते कोविड पॉजिटिव (covid positive) को कुछ दिन अकेले बंद कमरे में गुजारने पड़ते हैं, जिससे आदमी ऊब भी जाता है। लेकिन तेलंगाना (Telangana) में एक सास ने तो आइसोलेशन से परेशान होकर ऐसा कदम उठा लिया कि मामला सोशल मीडिया पर छा गया।

क्या है पूरा मामला?
हमारे सहयोगी TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, तेलंगाना के सोमरीपेटा क्षेत्र के आदिवासी गांव नेमालीगुट्टा थांडा में सास के कोरोना संक्रमित होने के बाद बहू ने उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा। उसने अपने बच्चों को भी सासू मां के पास जाने से रोक दिया। सास का खाना भी वो एक जगह रखकर उन्हें उठाने को कह देती थी। लेकिन सास को कोविड के ये नियम अपना अपमान लगे। बहू के इस व्यवहार से उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंची और उन्होंने ये कहते हुए-क्या मेरे मरने से तुम सबको सुख मिलेगा?- बहू को गले लगाकर कोरोना पॉजिटिव कर दिया।


पति 7 महीने से ओडिशा में
जानकारी के अनुसार, महिला का पति 7 महीने पहले नौकरी के लिए ओडिशा चला गया था। जहां वह ट्रैक्टर चलाने का काम करता है। महिला तीन साल से अपने ससुराल में रह रही थी। लेकिन सास द्वारा कोरोना पॉजिटिव होने के बाद 29 मई को उसकी बहन बच्चों समेत उसे अपने माता-पिता के घर तिम्मापुर ले गई। जहां होम आइसोलेशन में रख कर उसका इलाज चल रहा है।

बहू ने दर्ज करवा दी शिकायत
बहू ने दुखी होकर ‘रेवेन्यू डिपार्टमेंट ऑफिशियल्स’ में सास के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी, जिसके बाद 31 मई को हेल्थ ऑफिशियल ने महिला से बात की। उसने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहने पर सास नाराज हो गई। एक दिन उन्होंने ये कहते हुए मुझे गले लगा लिया कि तुम्हे भी कोविड 19 से संक्रमित होना चाहिए। अधिकारियों ने महिला से कहा है कि अगर वो सास के खिलाफ मुकद्दमा करना चाहती है तो इसके लिए वे उन्हें सारी प्रक्रिया समझा देंगे।

Share:

  • प्रेग्नेंट actress चाहत खन्‍ना पर पति ने देवर से अफेयर का लगाया था आरोप, कहा- किसका है बच्चा?

    Fri Jun 4 , 2021
    आम हो या खास हर शख्स की लाइफ में कुछ न कुछ परेशानी होती रहती है. समय-समय पर सेलेब्स अपनी इस परेशानी को लोगों के सामने भी रखते हैं, लेकिन कई बार कुछ बातें ऐसी रहती हैं कि फैंस उन्हें बताने से बचते हैं. वहीं कई बार फैंस सालों बाद ऐसे मामलों पर चुप्पी तोड़ते […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved