
इन्दौर (Indore)। धामनोद की काकड़दा चौकी स्थित घाट पर कल रात दिल्ली से कर्नाटक जा रहा एक कंटेनर सडक़ किनारे खड़े खराब ट्रक से जा भिड़ा और उसमें आग लग गई। कल रात 11 बजे के करीब घाट पर परचून से भरे एक कंटेनर का अचानक हौज पाइप फट गया और उसमें आग लग गई। इस बीच ड्राइवर मनोज रेवाड़ी निवासी राजस्थान ने कंटेनर को रोकने का प्रयास किया तो उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे सडक़ किनारे खड़े ट्रक से जा भिडा। इससे ट्रक में भी आग लग गई। इस घटना के दौरान ट्रक में व्यक्ति बैठा था, जो कूद गया था। उसकी जान बच गई।
प्रत्यक्षदर्शी हरीश पिता विजय निवासी राजस्थान ने बताया कि कंटेनर में परचून भरा था और वह दिल्ली से कर्नाटक की ओर जा रहा था, तभी खतरनाक घाट पर दुर्घटना हो गई। कंटेनर के ड्राइवर को लोगों ने बचा लिया। मौके पर पीथमपुर से फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई थी, जिसने आग बुझाई। हालांकि कंटेनर पूरी तरह जलकर खाक हो गया और उसमें भरा लाखों का सामान जल गया। बताया जा रहा है कि घटना के कारण रात को सडक़ के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइनें लग गई थीं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved