img-fluid

इंदौर रोड फोरलेन पर पेट्रोल पंप के पास ट्रक में लगी आग, 10 फिट तक ऊंची लपटे उठी

June 08, 2023

उज्जैन। आज सुबह निनौरा के समीप एक बड़ा ट्रक जल गया। कुछ ही देर में वहां अफरा तफरी मच गई। ट्रक पेट्रोल पंप के पास ही खड़ा था, ऐसे में ताबड़तोड़ 4 दमकलें पहुंचीं और आग को नियंत्रित किया। नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि घटना सुबह 10 बजे की है। इंदौर रोड पर केसर ढाबे के समीप ग्राम निनौरा में एक ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक माल से भरा हुआ था। प्रत्यक्षदर्शी पंकज चांदोरकर ने बताया कुछ ही देर में आग तेजी से फैली और 10 फुट ऊंची लपटें उठने लगीं।



पेट्रोल पंप पास होने से वहां से सभी वाहनों को हटाया गया और पेट्रोल डीजल का वितरण बंद किया गया। शहर से 4 दमकलें एक के बाद एक पहुंचीं लेकिन वहां जाम लगा होने से परेशानी आई। कुछ देर बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान इंदौर रोड पर जाम भी लग गया। ट्रैफिक पुलिस ने पहुंचकर एक तरफ से यातायात शुरू करवाया।बताया जा रहा है कि ट्रक में आग ब्रेक शू आपस में टकराने से लगी है। पुलिस ने बताया कि ट्रक का चालक भाग गया है और उसकी तलाश की जा रही है। समय पर आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो गंभीर हादसा हो सकता था।

Share:

  • तांत्रिक क्रिया में राजनंदनी को गला घोंटकर मारा

    Thu Jun 8 , 2023
    एसपी ने तंत्र क्रिया से मना किया-सीसीटीवी कैमरे में बोरे में ले जाते हुए आरोपी दिख रहा है-जघन्य हत्याकांड हुआ शहर में उज्जैन। कमल कालोनी की 4 वर्षीय राजनंदनी बच्चों के साथ अटखेलियाँ कर रही थी और खेल रही थी तभी तांत्रिकों की नजर उस पर पड़ गई और एकांत में ले जाकर गला घोटकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved