
उज्जैन। आज सुबह निनौरा के समीप एक बड़ा ट्रक जल गया। कुछ ही देर में वहां अफरा तफरी मच गई। ट्रक पेट्रोल पंप के पास ही खड़ा था, ऐसे में ताबड़तोड़ 4 दमकलें पहुंचीं और आग को नियंत्रित किया। नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि घटना सुबह 10 बजे की है। इंदौर रोड पर केसर ढाबे के समीप ग्राम निनौरा में एक ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक माल से भरा हुआ था। प्रत्यक्षदर्शी पंकज चांदोरकर ने बताया कुछ ही देर में आग तेजी से फैली और 10 फुट ऊंची लपटें उठने लगीं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved