पैदल जा रहे बुजुर्ग की भी सडक हादसे में मौत
इंदौर। इंदौर-बेटमा (Indore-Betma) के बीच बायपास पर देर रात को एक 18 वर्षीय कावडिय़े की सडक़ हादसे में मौत हो गई। वह कल दोपहर को पिता के साथ कावड़ लेकर निकला था।
बेटमा पुलिस ने बताया कि 18 साल के नानेश पिता राजेश कुमार की एमवाय अस्पातल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वह सडक़ हादसे में घायल हुआ था। नानेश और उसके पिता राजेश सहित अन्य कल दोपहर से ओंकारेश्वर से कावड़ लेकर बदनावर तहसील के कोटेश्वर महादेव मंदिर में जल चढ़ाने के लिए पैदल निकले थे। सोमवार को सभी कावडिय़ों को मंदिर पहुंचना था। बेटमा बायपास पर नानेश दोस्त के साथ पिता से आगे निकल गया और पैदल जा रहा था। इस दौरान किसी वाहन ने उसे चपेट में ले लिया था। नानेश और उसके पिता राजेश ने पहली बार कावड़ उठाई थी। नानेश फस्र्ट ईयर की पढ़ाई करता था। इंद्रा मार्ग शिप्रा के रहने वाले बद्रीलाल पिता रामचरण की भी सडक़ हादसे में मौत हो गई। वह पैदल सडक़ से गुजर रहा था और किसी वाहन ने उसे टक्कर मार दी। वह भंगार की दुकान पर काम करता था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved