
इंदौर। बीते दिनों बेटमा में हुए भीषण सडक़ हादसे में बरातियों से भरे वाहन को टक्कर मारकर आठ लोगों की जान लेने वाले ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने राजस्थान से पकड़ा। वह ट्रक में तंबाकू भरकर ले जा रहा था।
डीएसपी उमाकांत चौधरी ने बताया कि बीते दिनों बाग-टांडा से एक आयोजन में शामिल होकर बोलेरो से आ रहे गुना के 9 लोगों को इंदौर-अहमदाबाद रोड पर किसी वाहन ने चपेट में ले लिया था। घटना में एक पुलिसकर्मी सहित 8 लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने बोलेरो को टक्कर मारने वाले ट्रक वाले का पता सीसीटीवी कैमरों के आधार पर लगा लिया। ट्रक चालक को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया। उसका नाम सुनील चौधरी है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved