
इंदौर। युवती को मोबाइल पर अनर्गल मैसेज करने वाले ट्रक ड्राइवर की युवती ने जमकर पिटाई की। बाद में उसे पुलिस को सौंपा गया। करणी सेना के सहेंद्र सिंह के पास पीडि़ता को परेशान करने की जानकारी पहुंची थी। इसमें बताया गया कि 15 दिन से उसके मोबाइल पर शादाब अली निवासी सेमलपानी नसरुल्लागंज उसे मोबाइल पर अनर्गल मैसेज भेजकर मिलने के लिए दबाव बना रहा था।
इसके बाद करणी सेना और हिंदूवादियों ने युवती की मदद करते हुए शादाब के बारे में जानकारी निकाली तो पता चला कि वह ट्रक में रेती भरकर इंदौर खाली करने आ रहा है। उसे घेर लिया और फिर युवती ने उसकी चप्पल से जमकर पिटाई कर पुलिस को सौंपा। हिंदूवादियों का आरोप है कि शादाब का भाई भी अन्य युवती को परेशान करने के मामले में जेल जा चुका है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved