बैतूल। नेशलन हाईवे 69 पर भौरा के आगे मौत बनकर तेज गति से जा रहे ट्रक ने बाइक सवार 3 युवकों को रौंद डाला। दुर्घटना इतनी वीभत्स थी कि ट्रक से कुचलने के कारण 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, 1 अन्य घायल को गम्भीर स्थिति में शाहपुर से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। यह दुर्घटना जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर शाहपुर थाने के अंतर्गत घटित हुई। भौंरा पुलिस चौकी प्रभारी सबइंस्पेक्टर नीरज पाल ने बताया कि दुर्घटना भौरा के आगे हाइवे पर हुई। इटारसी की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही बाइक सवारों को टक्कर मारने के बाद कुचल दिया। बीच सड़क पर बुधवार शाम हुए इस हादसे का दृश्य जिसने भी देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए।
सबइंस्पेक्टर नीरज पाल ने बताया कि ट्रक की जबरदस्त टक्कर से बाइक पर सवार तीन में से 2 युवक मुकेश और भगलाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे में 1 युवक गम्भीर रूप से घायल हुआ था, उसे डायल-100 की मदद से शाहपुर अस्पताल लाया गया। उसकी स्थिति नाजुक देखकर तुरंत जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है। भौरा चौकी प्रभारी नीरज पाल ने बताया कि दोनों मृतक होशंगाबाद के और गम्भीर घायल भौरा निवासी मोहन अम्बुलकर 23 वर्ष है। घायल पुलिस को सिर्फ इतना बताया कि वह भौरा से इटारसी की ओर जा रहा था।1 पिकअप वाहन ने टक्कर मारी, इसके बाद कुछ याद नहीं। चौकी प्रभारी ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि मृतक और घायल 1 वाहन पर सवार थे या अलग- अलग। उन्होंने बताया कि मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए शाहपुर के सामुदायिक केंद्र भेजे जा रहे है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved