img-fluid

ये ट्रंप की तानाशाही…, अमेरिकी राष्‍ट्रपति के बयान से भड़के ट्रूडो; नई टैरिफ नीति का है मामला

January 22, 2025

नई दिल्‍ली । कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो(Canadian Prime Minister Justin Trudeau) ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump)के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त(reacted sharply) करते हुए कहा कि ट्रंप अपने व्यापारिक साझेदारों में अनिश्चितता उत्पन्न करने की कोशिश कर रहे हैं। वह ऐसा इसलिए कर रहे हैं ताकि दूसरे देश अपने मोलभाव की स्थिति को कमजोर कर सकें। आपको बता दे कि ट्रंप ने सोमवार को संकेत दिया कि उनकी सरकार 1 फरवरी से मैक्सिको और कनाडा पर 25% तक शुल्क लगा सकती है।

ट्रूडो ने ट्रंप की टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा, “हम जानते हैं कि इस प्रशासन से हमेशा कुछ अप्रत्याशित बयानबाजी सामने आती रहती है।” ट्रूडो ने ट्रंप को एक कुशल वार्ताकार बताया और कहा कि वह अपनी व्यापारिक साझेदारों को संतुलन से बाहर रखने के लिए जो कुछ भी कर सकते हैं।


मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबॉम ने भी ट्रूडो के विचारों का समर्थन करते हुए कहा, “यह हमेशा महत्वपूर्ण है कि हम ठंडे दिमाग से सोचें और केवल बयानबाजी से न भटकें बल्कि जिन आदेशों पर हस्ताक्षर किए गए हैं उन्हें प्राथमिकता दें।”

ट्रूडो की सरकार यह स्पष्ट कर चुकी है कि यदि ट्रंप शुल्क लगाते हैं तो वह कनाडाई नागरिकों और व्यवसायों को समर्थन और मुआवजा प्रदान करेंगे। कनाडा ने अमेरिकी निर्मित वस्त्रों पर प्रतिशोधी शुल्क की सूची भी तैयार की है, जिसे ट्रंप के व्यापक शुल्क लागू करने की स्थिति में लागू किया जा सकता है।

हालांकि, प्रतिशोध की यह नीति कनाडा के लिए भारी आर्थिक बोझ साबित हो सकती है। इससे उपभोक्ताओं और व्यवसायों के लिए लागत बढ़ सकती है। इससे आर्थिक संकट और गहरा हो सकता है। 2019 में कनाडा के बैंक ने अनुमान लगाया था कि यदि अमेरिका 25% शुल्क लागू करता है तो कनाडा का सकल घरेलू उत्पाद (GDP) 6% तक गिर सकता है।

ट्रूडो ने इस मामले पर कहा, “हम पहले भी ऐसी स्थितियों का सामना कर चुके हैं। हमारा ध्यान हमेशा सार्थक मुद्दों पर रहा है, जहां कनाडा और अमेरिका दोनों मिलकर अच्छा करते हैं।” कनाडा के व्यापार मण्डल ने भी सतर्कता जताई है और कहा कि वे ट्रंप के बयानों को गंभीरता से लेंगे।

अल्बर्टा के प्रीमियर डैनियल स्मिथ ने ट्रूडो से असहमत होते हुए कहा कि कनाडा की ऊर्जा निर्यातों को अमेरिका के लिए रोकने की धमकी या निर्यात कर लगाने का विचार गलत होगा। स्मिथ ने तर्क किया कि इससे अमेरिकी उपभोक्ताओं और व्यवसायों के लिए कीमतें बढ़ेंगी, जो दोनों देशों के लिए हानिकारक होगा।

Share:

  • प्रौद्योगिकी क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर भारत-फ्रांस सहमत; अगले माह पीएम मोदी का दौरा

    Wed Jan 22 , 2025
      नई दिल्ली. प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के फ्रांस दौरे (France visit) से पहले दोनों ने उच्च स्तरीय प्रौद्योगिकी क्षेत्रों (technology sector) में द्विपक्षीय सहयोग (Bilateral Cooperation) बढ़ाने पर सहमति जताई है। पेरिस में आयोजित ‘विदेश कार्यालय परामर्श’ के दौरान दोनों देशों ने भारत-फ्रांस क्षितिज 2047 रोडमैप के तहत द्विपक्षीय सहयोग के पहलुओं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved