img-fluid

ट्रंप प्रशासन ने स्कूल फंडिंग पर लगाई रोक, कई अमेरिकी राज्यों ने ठोका मुकदमा

July 16, 2025

मुंबई। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अपने ही देश में विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं. अमेरिका (US) के 20 से ज्यादा राज्यों ने ट्रंप प्रशासन के खिलाफ मुकदमा दायर किया है. वजह है स्कूलों और सामुदायिक कार्यक्रमों के लिए तय अरबों डॉलर की फंडिंग पर रोक लगाना. दरअसल, ट्रंप प्रशासन ने स्कूल के बाद चलने वाले कार्यक्रमों और समर कैम्प्स के लिए दी जाने वाली राशि को रोक दिया है. ये फंड खासतौर पर कम आय वाले परिवारों के बच्चों की पढ़ाई और गतिविधियों में मदद के लिए तय किया गया था.

कांग्रेस ने इसकी मंजूरी दी थी, लेकिन ट्रंप सरकार ने इसे रोककर कई स्कूलों को संकट में डाल दिया है. ट्रंप प्रशासन का कहना है कि वे यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि जिन संस्थानों को फंड दिया जा रहा है, वे प्रशासन की नीतियों के अनुरूप काम कर रहे हैं या नहीं. इसी जांच के बहाने फंडिंग को रोक दिया गया है.


इस फैसले का असर सीधे स्कूलों और सामुदायिक क्लबों पर पड़ा है. रोड आइलैंड राज्य के “बॉयज एंड गर्ल्स क्लब” के मुताबिक, उन्होंने फिलहाल समर प्रोग्राम को जारी रखने के लिए अपने स्तर से व्यवस्था की है, लेकिन सर्दियों के कार्यक्रम खतरे में हैं.

“बॉयज एंड गर्ल्स क्लब ऑफ अमेरिका” की सारा ल्यूटजिंगर का कहना है कि अगर अगले 3 से 5 हफ्तों में पैसे जारी नहीं हुए, तो देश भर के करीब 926 क्लबों में से कई को बंद करना पड़ सकता है.

अपने ही पार्टी क्षेत्रों को किया नजरअंदाज
हैरानी की बात ये है कि ट्रंप प्रशासन ने यह कदम उठाते समय अपनी पार्टी रिपब्लिकन के इलाकों का भी ख्याल नहीं रखा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिन स्कूलों की फंडिंग रोकी गई है, उनमें से ज्यादातर रिपब्लिकन नेताओं के क्षेत्र में आते हैं.

एक विश्लेषण के अनुसार, जिन 100 स्कूल जिलों को सबसे ज्यादा फंड मिलना था, उनमें से 91 रिपब्लिकन जिलों में हैं. इनमें से आधे चार राज्यों कैलिफोर्निया, वेस्ट वर्जिनिया, फ्लोरिडा और जॉर्जिया में हैं.

अगर ट्रंप प्रशासन ने जल्द निर्णय नहीं लिया तो इससे देश भर के स्कूलों और बच्चों पर गंभीर असर पड़ सकता है. राज्यों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटा दिया है और अब मामला कानूनी मोड़ ले चुका है. फैसले का असर न सिर्फ शिक्षा व्यवस्था पर, बल्कि आगामी चुनावी माहौल पर भी पड़ सकता है.

Share:

  • बेंगलुरु : बायलॉजी और फिजिक्स के टीचर ने छात्रा से किया दुष्‍कर्म, ब्लैकमेल भी किया, आरोपी गिरफ्तार

    Wed Jul 16 , 2025
    बेंगलुरु । कर्नाटक (Karnataka) के बेंगलुरु (Bangalore) से दो शिक्षकों (Teachers) की शर्मनाक हरकत सामने आई है। यहां फिजिक्स और बायोलॉजी के टीचर ने अपनी एक छात्रा (Student) के साथ रेप किया। दोनों ने छात्रा को ब्लैकमेल कर उसे कई बार अपनी हवस का शिकार बनाया। कॉलेज छात्रा के साथ कई बार बलात्कार करने और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved