
वाशिंगटन. डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) प्रशासन ने प्रसिद्ध हार्वर्ड यूनिवर्सिटी (Harvard University) में अब विदेशी छात्रों (foreign students) के एडमिशन (admission) देने की एबिलिटी को रद्द कर दिया है. होमलैंड सिक्योरिटी सेक्रेटरी क्रिस्टी नोएम ने विभाग को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट एंड एक्सचेंज विजिटर प्रोग्राम सर्टिफिकेशन को खत्म कर करने का आदेश दिया है. प्रशासन का कहना है कि वह विश्वविद्यालय को अंतरराष्ट्रीय छात्रों का एडमिशन देने के अपने अधिकार का इस्तेमाल कर रहा है. वहीं, यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सरकार के इस कदम की आलोचना की है.
होमलैंड विभाग ने लगाए यूनिवर्सिटी पर कई आरोप
नोएम ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में हार्वर्ड पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा, ‘हार्वर्ड ने अपने कैंपस में हिंसा, यहूदी-विरोधी भावनाओं को बढ़ावा दिया और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के साथ समन्वय किया है.’
‘अन्य यूनिवर्सिटी के लिए चेतावनी होगा ये कदम’
उन्होंनेआगे कहा, ‘विश्वविद्यालयों के लिए विदेशी छात्रों को नामांकन करने और उनकी हाई ट्यूशन फीस से अपनी अरबों डॉलर की संपत्ति बढ़ाने का अवसर एक विशेषाधिकार है, न कि अधिकार. हार्वर्ड को सही कदम उठाने के कई मौके दिए गए, लेकिन उसने इनकार कर दिया. कानून का पालन न करने के परिणामस्वरूप उसका SEVP प्रमाणन छीन लिया गया है.’
नोएम ने ये भी चेतावनी दी कि यह कदम देश भर के सभी यूनिवर्सिटी और शैक्षणिक संस्थानों के लिए एक चेतावनी के रूप में काम करेगा.
हार्वर्ड ने इसे ‘गैरकानूनी’ बताया
वहीं, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने अमेरिकी होमलैंड सिक्योरिटी विभाग के इस फैसले की कड़ी आलोचना की है. विश्वविद्यालय ने एक अधिकारिक बयान में इस कदम को इलीगल करार दिया और सरकार के आरोपों को खारिज कर दिया है. साथ ही यूनिवर्सिटी ने कहा कि वह 140 देशों में अपने इंटरनेशनल छात्रों का समर्थन करना जारी रखेगा.
विश्वविद्यालय के आंकड़ों के अनुसार, हार्वर्ड ने 2024-2025 वर्ष में लगभग 6,800 अंतरराष्ट्रीय छात्रों को नामांकित किया जो उसके कुल नामांकन का 27% है.
हार्वर्ड ने ये भी संकेत दिया कि वह इस कार्रवाई के लिए सरकार के खिलाफ दूसरा कानूनी मुकदमा दायर कर सकता है. इससे पहले विश्वविद्यालय ने पिछले महीने ट्रंप प्रशासन के खिलाफ अपने पाठ्यक्रम, प्रवेश प्रक्रियाओं और नियुक्ति नीतियों में बदलाव की कोशिशों के खिलाफ एक मुकदमा दायर किया था.
ये कार्रवाई हार्वर्ड द्वारा अप्रैल के मध्य में ट्रंप प्रशासन द्वारा अनुरोधित विदेशी छात्रों के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड जमा करने के तीन सप्ताह बाद हुई है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने ये खुलासा करने से इनकार कर दिया है कि एजेंसी के साथ कौन सा डेटा साझा किया गया था.
इसके अलावा 16 अप्रैल को होमलैंड सिक्योरिटी विभाग ने सबसे पहले हार्वर्ड को एक पत्र भेजा था, जिसमें विश्वविद्यालय को परिसर में विदेशी छात्रों की एक्टिविटी, जिसमें विरोध प्रदर्शनों में भागीदारी भी शामिल है, के बारे में जानकारी देने के लिए कहा गया था. नोएम ने धमकी दी थी कि अगर हार्वर्ड ने ऐसा नहीं किया तो वह उसके SEVP सर्टिफिकेशन को वापस प्रमाणीकरण को वापस ले लेंगे.

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved