
वॉशिंगटन। ट्रंप प्रशासन ने सस्ते घरों के प्रोजेक्ट्स की फंडिंग रोक दी है, जिससे ये परियोजनाएं अधर में लटक गई हैं। ट्रंप प्रशासन ने संघीय सरकार के खर्च को सीमित करने के उद्देश्य से कई विभागों की फंडिंग या तो रोक दी है या फिर उसमें कटौती की है। इसी के तहत ट्रंप प्रशासन ने USAID की फंडिंग रोकी थी और अब माना जा रहा है कि इसलिए ही सस्ते घरों के प्रोजेक्ट की करीब छह करोड़ डॉलर की फंडिंग को रोक दिया गया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, सस्ते घरों के प्रोजेक्ट्स के लिए अमेरिकी सरकार गैर लाभकारी संगठनों को छोटे-छोटे फंड के रूप में आर्थिक मदद देती है। अब ट्रंप प्रशासन ने गैर लाभकारी संगठनों को जारी होने वाले करीब छह करोड़ डॉलर पर रोक लगा दी है, जिसके चलते ये गैर लाभकारी संगठन जिन घरों का निर्माण कर रहे थे, वो प्रोजेक्ट अब अटक गए हैं। अमेरिका के आवास और शहरी विकास विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि अनुदान पर रोक नहीं लगाई गई है और सिर्फ समीक्षा की जा रही है। अभी ये साफ नहीं है कि फंडिंग पर लगी रोक कब हटेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved