
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत हो चुकी है। दूसरे कार्यकाल में ट्रंप प्रशासन व्यापार नीतियों के लिए अधिक संतुलित दृष्टिकोण अपनाने की तैयारी में है। येस सिक्योरिटीज की रिपोर्ट में बताया गया कि ट्रंप 2.0 उनके पहले कार्यकाल की आक्रामक टैरिफ नीतियों से अधिक संतुलित दृष्टिकोण की ओर बदलाव का सुझाव देती है। इसमें व्यापार वार्ता भी शामिल है।
अपने पहले कार्यकाल के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने व्यापार असंतुलन को दूर करने और अमेरिकी राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए टैरिफ को अक्सर प्राथमिक उपकरण के रूप में इस्तेमाल किया है। उनकी इस नीति ने वैश्विक व्यापार को बाधित किया और कई देशों के संबंधों में तनाव डाल दिया। रिपोर्ट में सुझाव दिया गया कि ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में अधिक गणनात्मक दृष्टिकोण होगा।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि ट्रंप के पहले कार्यकाल के बाद से वैश्विक व्यापार परिदृश्य भी विकसित हुआ है। मौजूदा समय में कई देश व्यापार मामलों पर अमेरिका के साथ जुड़ने के लिए बेहतर ढंग से तैयार हैं। इसके साथ ही कई देशों ने आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए अमेरिका से आयात शुल्क कम करने या आयात बढ़ाने की इच्छा जताई है।
रिपोर्ट में बताया गया, दुनिया अब व्यापार मामलों पर अमेरिका के साथ जुड़ने के लिए बेहतर ढंग से तैयार है। कई देशों ने संबंधों को बढ़ावा देने के लिए आयात शुल्क कम करने या अमेरिका से आयात बढ़ाने के लिए अपनी इच्छा जताई। यह भी कहा गया कि टैरिफ पर ट्रंप की बयानबाजी ने व्यापार नीतियों के बारे में वैश्विक चिंताओं को फिर से जगा दिया। रणनीतिक दृष्टिकोण अपनाकर ट्रंप 2.0 प्रशासन वैश्विक अर्थव्यवस्था में न्यूनतम व्यवधान सुनिश्चित करते हुए महत्वपूर्ण चिंताओं को संबोधित करने में अधिक सटीकता का लक्ष्य रख सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved